ETV Bharat / state

सातवें चरण के रण में 13 लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी सहित 144 उम्म्मीदवार, 1 जून को जनता करेगी भाग्य का फैसला - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:34 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. 1 जून को इन सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और जनता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए 7 मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाराणसी, गोरखपुर महराजगंज, बांसगांव, देवरिया, राबर्ट्सगंज, कुशीनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चन्दौली और मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 317 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और कुल 150 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. नाम वापसी के दिन शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इस तरब अब कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं, दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जांच में 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए थे. जबिक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस न लेने पर अब 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 मई को नाम वापसी के कुशीनगर लोकसभा सीट में निर्दलीय प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य, घोसी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चन्दन चौहान, गाजीपुर लोकसभा सीट में जन जनवादी पार्टी से रामचरन, वाराणसी में लोकसभा सीट में राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केशरी और राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बचाऊ लाल एवं जितेन्द्र कुमार ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव का सातवां चरण; 13 सीटों पर पीएम मोदी सहित 317 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, जानिए कौन कहां से किया नामांकन

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. 1 जून को इन सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और जनता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए 7 मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाराणसी, गोरखपुर महराजगंज, बांसगांव, देवरिया, राबर्ट्सगंज, कुशीनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चन्दौली और मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 317 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और कुल 150 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. नाम वापसी के दिन शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इस तरब अब कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं, दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जांच में 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए थे. जबिक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस न लेने पर अब 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 मई को नाम वापसी के कुशीनगर लोकसभा सीट में निर्दलीय प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य, घोसी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चन्दन चौहान, गाजीपुर लोकसभा सीट में जन जनवादी पार्टी से रामचरन, वाराणसी में लोकसभा सीट में राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केशरी और राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बचाऊ लाल एवं जितेन्द्र कुमार ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव का सातवां चरण; 13 सीटों पर पीएम मोदी सहित 317 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, जानिए कौन कहां से किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.