पटना : हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में बिहार से 13 आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय ऑब्जर्वर बनाया गया है. इन सभी प्रेक्षकों को 22 अगस्त को दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग लेना है. निर्वाचन आयोग के पत्र के बाद राज्य सरकार ने सभी आईएएस अधिकारियों को इसकी जानकारी भेजी है.
इन IAS अफसरों को बनाया ऑब्जर्वर : योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, राजस्व पर्षद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अपर सचिव संजीव कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव श्रीमती गीता सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश, समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार समेत बिहार कैडर के 13 आईएएस अधिकारियों को दो राज्यों में ऑब्जर्वर बनाया गया है.
18 सितंबर से चुनाव : पहले भी राज्यों के विधानसभा चुनाव में बिहार के अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाता रहा है. बता दें कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए चुनाव आयोग ने मतदान की घोषणा कर दी है. 18 सितंबर से जम्मू कश्मीर का चुनाव तीन चरणों में होगा. वहीं हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. 4 अक्टूबर को दोनों राज्यों में मतगणना होगी.