शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. बुधवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.
ऐसे में अब तीनों सीटों पर 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा क्षेत्र देहरा में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. यहां कुल पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.
हमीरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार के नामांकन वापसी के बाद इस सीट पर तीन उम्मीदवारों के बीच चुनावी मैदान में जीत के लिए जंग होगी. इसी तरह से नालागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी गुरनाम सिंह ने नामांकन वापस लिया है. ऐसे में अब इस सीट पर पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि प्रदेश में निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने तीन सीटों पर उपचुनाव करवाने का ऐलान किया है. ऐसे में खाली हुई तीनों सीटों देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ में 10 जुलाई को मतदान होना है जिसका परिणाम 13 जुलाई को घोषित होगा.
देहरा में इनके बीच होगा मुकाबला:
कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा. इसमें कमलेश ठाकुर कांग्रेस, होशियार सिंह भारतीय जनता पार्टी, निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी, अरुण अंकेश स्याल और एडवोकेट संजय शर्मा चुनावी मैदान में हैं.
हमीरपुर में इनके बीच होगा मुकाबला:
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के तहत हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी नन्द लाल शर्मा के बीच जंग होगी.
नालागढ़ में इनके बीच होगा मुकाबला:
जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केएल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह व विजय सिंह अब चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: टमाटर के दामों में लगातार आ रहा उछाल, सोलन सब्जी मंडी से देशभर में भेजा जा रहा 'लाल सोना'