ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का समापन, जानिए वो 11 बड़ी बातें जो बनीं सुर्खियां - RISING RAJASTHAN SUMMIT

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का समापन हो गया. तीन दिन तक चले इस समिट में 11 ऐसे प्रमुख बिंदु रहे जिन्होंने सुर्खियां बटोरी.

राइजिंग राजस्थान समिट
राइजिंग राजस्थान समिट 2024 का समापन (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 10:54 PM IST

जयपुर : राजस्थान में विकास का नया सूरज उगाने के मकसद से आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आज समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुरू हुए इस समिट में 9 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों, कई सेलिब्रिटी, और देश-विदेश के बड़े-छोटे उद्योगपति शामिल हुए. समिट में 32 देशों ने भाग लिया, जिनमें 17 ‘पार्टनर कंट्री’ शामिल थे, जैसे डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड. इसके अलावा अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे जैसे अन्य देशों ने भी विभिन्न क्षमताओं में भाग लिया. बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी भी शामिल हुए और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर मुहर लगाई.

तीन दिनों के समिट की 11 प्रमुख बातें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

  1. पीएम की तारीफ: राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान मोदी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के एक साल के कार्यकाल की तारीफ की, जो खास चर्चा में रही.
  2. रिकॉर्ड एमओयू: समिट में रिकॉर्ड 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, जो इतिहास रचने वाला आंकड़ा है.
  3. प्रवासी दिवस की घोषणा: मुख्यमंत्री ने हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा की. इसमें प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया जाएगा.
  4. प्रवासी विभाग की घोषणा: मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों की समस्याओं के समाधान के लिए अलग प्रवासी विभाग बनाने की घोषणा की.
  5. सिंगल विंडो सिस्टम: हर जिले में प्रवासी राजस्थानियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिससे उनकी और उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान हो सके.
  6. रिपोर्ट कार्ड पेश होगा: सरकार ने दावा किया कि समिट के दौरान किए गए वादों को धरातल पर उतारने का रिपोर्ट कार्ड अगले साल 11 दिसंबर 2025 को पेश किया जाएगा.
  7. अगली समिट की तारीख तय: मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगली राइजिंग राजस्थान समिट 9 से 11 दिसंबर 2026 को आयोजित होगी.
  8. गडकरी की सौगात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की सौगात दी.
  9. आवास की सौगात: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजस्थान में 3 लाख 41 हजार 620 आवासों के निर्माण की घोषणा की.
  10. पीएम सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति: समिट में प्रधानमंत्री मोदी सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की, जिनमें नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे.
  11. बाबा की वापसी: पांच महीने से नाराज चल रहे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के रूप में समिट में शिरकत की.

इसे भी पढ़ें- धर्मेन्द्र प्रधान बोले- भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी, नई टीम बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है

राजस्थान के विकास में मील का पत्थर : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समिट के समापन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित यह समिट राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि समिट में किए गए एमओयू का हर साल जनता के बीच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह समिट लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने और राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में मदद करेगा.

जयपुर : राजस्थान में विकास का नया सूरज उगाने के मकसद से आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आज समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुरू हुए इस समिट में 9 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों, कई सेलिब्रिटी, और देश-विदेश के बड़े-छोटे उद्योगपति शामिल हुए. समिट में 32 देशों ने भाग लिया, जिनमें 17 ‘पार्टनर कंट्री’ शामिल थे, जैसे डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड. इसके अलावा अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे जैसे अन्य देशों ने भी विभिन्न क्षमताओं में भाग लिया. बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी भी शामिल हुए और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर मुहर लगाई.

तीन दिनों के समिट की 11 प्रमुख बातें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

  1. पीएम की तारीफ: राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान मोदी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के एक साल के कार्यकाल की तारीफ की, जो खास चर्चा में रही.
  2. रिकॉर्ड एमओयू: समिट में रिकॉर्ड 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, जो इतिहास रचने वाला आंकड़ा है.
  3. प्रवासी दिवस की घोषणा: मुख्यमंत्री ने हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा की. इसमें प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया जाएगा.
  4. प्रवासी विभाग की घोषणा: मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों की समस्याओं के समाधान के लिए अलग प्रवासी विभाग बनाने की घोषणा की.
  5. सिंगल विंडो सिस्टम: हर जिले में प्रवासी राजस्थानियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिससे उनकी और उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान हो सके.
  6. रिपोर्ट कार्ड पेश होगा: सरकार ने दावा किया कि समिट के दौरान किए गए वादों को धरातल पर उतारने का रिपोर्ट कार्ड अगले साल 11 दिसंबर 2025 को पेश किया जाएगा.
  7. अगली समिट की तारीख तय: मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगली राइजिंग राजस्थान समिट 9 से 11 दिसंबर 2026 को आयोजित होगी.
  8. गडकरी की सौगात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की सौगात दी.
  9. आवास की सौगात: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजस्थान में 3 लाख 41 हजार 620 आवासों के निर्माण की घोषणा की.
  10. पीएम सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति: समिट में प्रधानमंत्री मोदी सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की, जिनमें नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे.
  11. बाबा की वापसी: पांच महीने से नाराज चल रहे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के रूप में समिट में शिरकत की.

इसे भी पढ़ें- धर्मेन्द्र प्रधान बोले- भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी, नई टीम बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है

राजस्थान के विकास में मील का पत्थर : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समिट के समापन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित यह समिट राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि समिट में किए गए एमओयू का हर साल जनता के बीच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह समिट लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने और राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में मदद करेगा.

Last Updated : Dec 11, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.