ETV Bharat / sports

T20 विश्व कप में जीत के हीरो इस गेंदबाज से सीएम योगी ने की मुलाकात, दिया ये शानदार गिफ्ट - CM YOGI - CM YOGI

भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कुलदीप यादव की सराहना की और उनको एक स्मृति चिन्ह भेंट किया.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTRO)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 8:52 PM IST

लखनऊ: T20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कुलदीप यादव की सराहना की और उनको एक स्मृति चिन्ह भेंट किया. साथ ही सीएम ने कुलदीप से कहा कि उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. सीएम ने कुलदीप यादव को आश्वासन दिया कि उन्हें किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी, तो प्रदेश सरकार कहीं पीछे नहीं हटेगी. इससे पहले कुलदीप शुक्रवार को अपने गृह नगर कानपुर पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के तीन खिलाड़ी T20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे थे, मगर केवल कुलदीप यादव ही रणजी ट्रॉफी में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हैं. कानपुर के रहने वाले और उत्तर प्रदेश से रणजी ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव को T20 विश्व कप 2024 के पहले राउंड के तीन मुकाबले में भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था. बाद के पांच मैचों में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 10 रन देकर चार विकेट लिए थे, जो उनका T20 विश्व कप 2024 में बेस्ट परफॉर्मेंस रहा. इंग्लैंड की ताकतवर टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन भारतीय जीत का आधार बना था.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup की जीत के बाद अपने घर कानपुर पहुंचे कुलदीप यादव, नन्हे फैंस को ऐसे लगाया गले - Kuldeep Yadav reached Kanpur

यह भी पढ़ें: T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024; कुलदीप यादव का फंसा डेढ़ करोड़ का इनाम, जानिए कैसे - T 20 Cricket World Cup 2024

Last Updated : Jul 8, 2024, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.