ETV Bharat / sports

यूपी टी-20 प्रीमियर लीग; ग्लैमर के तड़के संग 25 अगस्त से शुरुआत, देखें हर एक मैच का शेड्यूल, कितने का होगा टिकट - UP T20 Premier League - UP T20 PREMIER LEAGUE

यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन का बिगुल बज चुका है. लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाली लीग का ड्रॉ जारी हुआ है. प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकट 'बुक माई शो' पर बुक किए जा सकते हैं. जिसकी कीमत ₹300 से लेकर ₹3000 तक है.

Etv Bharat
यूपी टी-20 प्रीमियर लीग की ग्लैमर के तड़के संग 25 अगस्त से शुरुआत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 1:39 PM IST

लखनऊ: आईपीएल के शानदार मुकाबले का आयोजन करने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में अब उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का आगाज करने जा रहा है. शानदार बॉलीवुड तड़के के साथ 25 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होगा, जिसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उद्घाटन मैच और फाइनल के दिन को छोड़कर बाकी सभी दिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से और दूसरा शाम 7:30 बजे से होगा.

यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन का बिगुल बज चुका है. लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाली लीग का ड्रॉ जारी हुआ है. प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकट 'बुक माई शो' पर बुक किए जा सकते हैं. जिसकी कीमत ₹300 से लेकर ₹3000 तक है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि उद्घाटन मैच में गत विजेता काशी रुद्रास की टक्कर मेरठ मावरिक्स से होगी, मेजबान लखनऊ फाल्कन्स अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 26 अगस्त को करेगी.

ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर होगा, जहां नौ सितंबर को लीग चरण की समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में दस और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा. 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और फाइनल मैच के दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे. लीग के उद्घाटन को रंगारंग बनाने की तैयारी की गई है. इसके अंतर्गत जाने-माने रैपर बादशाह के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी प्रस्तुति देंगी.

इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन एक घंटे तक चलेगा. इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच होगा. पहले दिन के लिए यूपीसीए से टिकट दरें तय हुई हैं, जो तीन सौ से लेकर तीन हजार तक होंगी. शनिवार देर रात से बुक माई-शो पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है.

यूपी टी-20 लीग के मैचों का कार्यक्रम

  • 25 अगस्त : उद्घाटन (6.30 बजे से) काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 26 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 27 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 29 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7.30 बजे से)
  • 31 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)
  • 01 सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 02 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)
  • 03 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)
  • 04 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • 05 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)
  • 06 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • 07 सितंबर : नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और मेरठ मारवक्सि बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)
  • 08 सितंबर : काशी रुद्रांस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और मेरठ मावरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • 09 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)
  • 11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (7.30 बजे से)
  • 12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (7.30 बजे से)
  • 14 सितंबर : समापन (6.30 बजे से) और फाइनल (7.30 बजे से)

ये भी पढ़ेंः यूपी टी-20 क्रिकेट लीग, ध्रुव जुरैल ने चुनी मनपसंद टीम, आगरा के 3 युवा क्रिकेटरों को नहीं मिले खरीदार

लखनऊ: आईपीएल के शानदार मुकाबले का आयोजन करने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में अब उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का आगाज करने जा रहा है. शानदार बॉलीवुड तड़के के साथ 25 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होगा, जिसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उद्घाटन मैच और फाइनल के दिन को छोड़कर बाकी सभी दिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से और दूसरा शाम 7:30 बजे से होगा.

यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन का बिगुल बज चुका है. लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाली लीग का ड्रॉ जारी हुआ है. प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकट 'बुक माई शो' पर बुक किए जा सकते हैं. जिसकी कीमत ₹300 से लेकर ₹3000 तक है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि उद्घाटन मैच में गत विजेता काशी रुद्रास की टक्कर मेरठ मावरिक्स से होगी, मेजबान लखनऊ फाल्कन्स अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 26 अगस्त को करेगी.

ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर होगा, जहां नौ सितंबर को लीग चरण की समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में दस और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा. 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और फाइनल मैच के दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे. लीग के उद्घाटन को रंगारंग बनाने की तैयारी की गई है. इसके अंतर्गत जाने-माने रैपर बादशाह के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी प्रस्तुति देंगी.

इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन एक घंटे तक चलेगा. इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच होगा. पहले दिन के लिए यूपीसीए से टिकट दरें तय हुई हैं, जो तीन सौ से लेकर तीन हजार तक होंगी. शनिवार देर रात से बुक माई-शो पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है.

यूपी टी-20 लीग के मैचों का कार्यक्रम

  • 25 अगस्त : उद्घाटन (6.30 बजे से) काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 26 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 27 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 29 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7.30 बजे से)
  • 31 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)
  • 01 सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 02 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)
  • 03 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)
  • 04 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • 05 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)
  • 06 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • 07 सितंबर : नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और मेरठ मारवक्सि बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)
  • 08 सितंबर : काशी रुद्रांस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और मेरठ मावरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • 09 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)
  • 11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (7.30 बजे से)
  • 12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (7.30 बजे से)
  • 14 सितंबर : समापन (6.30 बजे से) और फाइनल (7.30 बजे से)

ये भी पढ़ेंः यूपी टी-20 क्रिकेट लीग, ध्रुव जुरैल ने चुनी मनपसंद टीम, आगरा के 3 युवा क्रिकेटरों को नहीं मिले खरीदार

Last Updated : Aug 18, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.