फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में डकैती का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात 12 बजे के बाद करनेरा गांव में नवीन त्यागी नाम के शख्स के घर में नकाबपोश चोर घुस गए. 6 बदमाशों ने परिवार के लोगों से मारपीट की और बंदूक के दम पर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद नकाबपोश बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये का कैश, सोने और चांदी के गहने लेकर कर फरार हो गए.
फरीदाबाद में डकैती: पीड़ित नवीन त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद 6 नकाबपोश लोग घर की दीवार कूद कर घुस गए. बाहर के कमरे में छोटी बेटी पूर्वशी पढ़ रही थी. सबसे पहले एक बदमाश उसी के कमरे घुसे और उसके मुंह पर हाथ रख बंद कर दिया. इस दौरान बेटी ने हाथ छुड़वाकर शोर मचा दिया. जिसके बाद घर के सभी सदस्य उठ गए.
बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक: इसके बाद चोरों ने घर के सभी सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. चोरों ने सभी परिवार वालों को एक कमरे में बिठा दिया. उन्होंने पत्नी से अलमारी खुलवाई और अलमारी से करीब डेढ़ लाख रुपये कैश, दो सोने के गले के सेट, चार अंगूठी, दो चैन, एक सोने का सिक्का, करीब ढाई किलो के आसपास चांदी और घर के दो फ़ोन लेकर भाग निकले.
आरोपियों की तलाश जारी: सिकरोना चौकी इंचार्ज तालीम हुसैन ने बताया कि उन्हें डकैती की सूचना मिली थी. परिवार वालों को बंधकर बनाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. परिवार वालों ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की गई, इसलिए उनका मेडिकल भी करवा दिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.