वाराणसी: पेरिस ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रांज मेडल हासिल कर लिया है. भारत के मैच जीतते ही खिलाड़ी ललित उपाध्याय के घर जश्न मनाया गया. वाराणसी स्थित ललित के घर के बाहर आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गईं. वहीं, बेटे के शानदार प्रदर्शन भारत की जीत पर ललित उपाध्या के माता पिता भावुक हो गए. मां ने कहा कि एतना खुशी हौ जाउने का काऊनो सीमा नाहीं, एसे ज्यादा का कही'. उन्होंने (स्पेन) भी बेहतरीन प्रयास किए लेकिन भारत ने मैच जीत लिया.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Family of Indian Hockey Player Lalit Upadhyay erupts with joy the moment India won the bronze at the #ParisOlympicGames2024 pic.twitter.com/TCDUgGaZ93
— ANI (@ANI) August 8, 2024
ललित उपाध्याय इंडियन हॉकी टीम में पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. हॉकी टीम के प्रदर्शन की वजह से उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है. ललित के पिता सतीश उपाध्याय और माता रीता उपाध्याय पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. पिता सतीश का कहना है कि आज मैच बहुत कांटे का था. हम लोगों की सांस अटकी हुई थी. स्पेन ने भी बहुत जबरदस्त खेल खेला. लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने एक बार भी मैच को हाथ से जाने नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से अपनी पकड़ बनाए रखी. इसके बाद हमें ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद जो हमने कर रखी थी वह पूरी होती दिखाई दी.
वाराणसी: हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय के माता-पिता ने कहा, " आज के मैच से हम इतने रोमांचित हैं कि हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते..." pic.twitter.com/P6V9Rbj0Mn
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 8, 2024
सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह बड़ा मौका है और हम सभी इस मौके पर बेहद खुश हैं और जश्न मना रहे हैं. रीता उपाध्याय का कहना है कि वह बेहद खुश हैं और अपने बेटे का स्वागत बनारस आने के बाद तरह-तरह के पकवान और उसकी फेवरेट खीर बनाकर करेंगी. उनके दोस्त भी उनके स्वागत की तैयारी अपने स्तर पर करेंगे और एयरपोर्ट से ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. फिलहाल ललित के पूरे परिवार ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर आतिशबाजी करके आज जीत का जश्न मनाया है. हर हर महादेव के जय घोष के साथ आसपास के लोगों ने और परिवार जनों ने एक दूसरे के गले लगा कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया है.