ETV Bharat / sports

BCCI को मिला नया सचिव, जानिए जय शाह को किसने किया रिप्लेस? - BCCI SECRETARY

जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली थी. अब बीसीसीआई को नया सचिव मिल गया है.

Jay Shah
जय शाह (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 8, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली है, जिसको लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है.

देवजीत बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला है. बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने नियुक्ति के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया. सैकिया इससे पहले बीसीसीआई में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब वो एक बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे. रोजर बिन्नी ने सैकिया को बीसीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्त किया है. बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1) (डी) का हवाला दिया है.

Devajit Saikia was appointed as BCCI acting secretary
देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया (Devajit Saikia Facebook handle)

पत्र में पीटीआई के हवाले से कहा गया है, 'पद खाली होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे, जब तक कि पद पूरी तरह से भर नहीं जाता या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती. मैं सचिव के कार्यों को आपको सौंपता हूं, जब तक कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के अनुसार निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा पद नहीं भरा जाता है. मुझे विश्वास है कि आप अपनी क्षमताओं के अनुसार और पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का पालन करेंगे'.

पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभाला था, इसलिए उनका पद खाली था. जय शाह ने अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव के रूप में काम किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न पहलुओं पर काम किया जैसे घरेलू क्रिकेट पर विशेष जोर देना और पुरुष क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए समान वेतनमान प्रदान करना.

ये खबर भी पढ़ें : एडिलेड टेस्ट में हार का जिम्मेदार कौन ? रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली है, जिसको लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है.

देवजीत बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला है. बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने नियुक्ति के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया. सैकिया इससे पहले बीसीसीआई में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब वो एक बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे. रोजर बिन्नी ने सैकिया को बीसीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्त किया है. बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1) (डी) का हवाला दिया है.

Devajit Saikia was appointed as BCCI acting secretary
देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया (Devajit Saikia Facebook handle)

पत्र में पीटीआई के हवाले से कहा गया है, 'पद खाली होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे, जब तक कि पद पूरी तरह से भर नहीं जाता या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती. मैं सचिव के कार्यों को आपको सौंपता हूं, जब तक कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के अनुसार निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा पद नहीं भरा जाता है. मुझे विश्वास है कि आप अपनी क्षमताओं के अनुसार और पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का पालन करेंगे'.

पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभाला था, इसलिए उनका पद खाली था. जय शाह ने अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव के रूप में काम किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न पहलुओं पर काम किया जैसे घरेलू क्रिकेट पर विशेष जोर देना और पुरुष क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए समान वेतनमान प्रदान करना.

ये खबर भी पढ़ें : एडिलेड टेस्ट में हार का जिम्मेदार कौन ? रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.