ETV Bharat / sports

बीसीसीआई के इस बड़े फैसले से लगेगी घरेलू खिलाड़ियों की लॉटरी, जानें पूरा मामला - BCCI - BCCI

बीसीसीआई भारत के घरेलू खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है, जिसके तहत खिलाड़ियों को दोगुना वेतन दिया जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

DOMESTIC PLAYERS
घरेलू खिलाड़ी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 2:47 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों की अद्भुत क्षमता को देखते हुए बीसीसीआई एक बड़ा फैसला लेने की योजना बना रही है. दरअसल बीसीसीआई की ओर से घरेलू खिलाड़ियों की आय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. ये खिलाड़ी भारत के लिए घरेलू टूर्नामेंट्स में अक्सर पसीना बहाते हुए नजर आते हैं लेकिन अब बीसीसीआई उन्हें मेहनत के मुताबिक पैसा देने वाली है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस फैसले पर विचार कर रही है.

क्रिकबज की रिपोर्ट की माने अब इन खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाए जा सकते हैं और इन्हें दोगुनी फीस मिल सकती है. रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए खिलाड़ियों को सालाना 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक दिए जा सकते हैं. इस समय रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों की आय उनके अनुभव पर निर्भर करती है. लेकिन अब नई योजना के तहत सभी खिलाड़ियों को दोगुनी फीस मिल सकती है. अगर बीसीसीआई इस योजना को अमल में लाती है तो ये खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ी सौगात होगी.

बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी में 40 से अधिक मैच खेलने वालों खिलाड़ियों को प्रति दिन 60,000 रुपए देती है. जबकि 21-40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 50,000 रुपए मिलते हैं, इसके साथ ही 20 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 40,000 रुपए बीसीसीआई की ओर से दिए जाते हैं. इस प्रोसेस के तहत विजय हजारे, मुश्ताक अली ट्रॉफी और बीसीसीआई के अन्य घरेलू टूर्नामेंट में भी खिलाड़ियों को ऐसे ही उनका वेतन प्राप्त होता है. अब बीसीसीआई इनकी आय को और बेहतर बनाने के अवसर तलाश रही है.

भारत के लिए जयदेव उनादकट, संदीप शर्मा, अभिनव मुकुंद और पृथ्वी शॉ जैसे कई अन्य होनहार क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखाते हैं. अब इन खिलाड़ियों के पास भी अधिक वेतन पाने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें : पंत के तूफानी छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, क्रिकेटर ने बीच मैदान पर ये काम कर जीता दिल

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों की अद्भुत क्षमता को देखते हुए बीसीसीआई एक बड़ा फैसला लेने की योजना बना रही है. दरअसल बीसीसीआई की ओर से घरेलू खिलाड़ियों की आय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. ये खिलाड़ी भारत के लिए घरेलू टूर्नामेंट्स में अक्सर पसीना बहाते हुए नजर आते हैं लेकिन अब बीसीसीआई उन्हें मेहनत के मुताबिक पैसा देने वाली है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस फैसले पर विचार कर रही है.

क्रिकबज की रिपोर्ट की माने अब इन खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाए जा सकते हैं और इन्हें दोगुनी फीस मिल सकती है. रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए खिलाड़ियों को सालाना 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक दिए जा सकते हैं. इस समय रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों की आय उनके अनुभव पर निर्भर करती है. लेकिन अब नई योजना के तहत सभी खिलाड़ियों को दोगुनी फीस मिल सकती है. अगर बीसीसीआई इस योजना को अमल में लाती है तो ये खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ी सौगात होगी.

बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी में 40 से अधिक मैच खेलने वालों खिलाड़ियों को प्रति दिन 60,000 रुपए देती है. जबकि 21-40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 50,000 रुपए मिलते हैं, इसके साथ ही 20 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 40,000 रुपए बीसीसीआई की ओर से दिए जाते हैं. इस प्रोसेस के तहत विजय हजारे, मुश्ताक अली ट्रॉफी और बीसीसीआई के अन्य घरेलू टूर्नामेंट में भी खिलाड़ियों को ऐसे ही उनका वेतन प्राप्त होता है. अब बीसीसीआई इनकी आय को और बेहतर बनाने के अवसर तलाश रही है.

भारत के लिए जयदेव उनादकट, संदीप शर्मा, अभिनव मुकुंद और पृथ्वी शॉ जैसे कई अन्य होनहार क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखाते हैं. अब इन खिलाड़ियों के पास भी अधिक वेतन पाने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें : पंत के तूफानी छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, क्रिकेटर ने बीच मैदान पर ये काम कर जीता दिल
Last Updated : Apr 25, 2024, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.