ETV Bharat / entertainment

सलमान खान के घर फायरिंग कर किस रास्ते से कैसे और कहां-कहां भागे थे दोनों शूटर्स, यहां जानें - Salman Khan Firing Case - SALMAN KHAN FIRING CASE

Salman Khan Firing Case : 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कर दोनों शूटर्स कैसे और किस रास्ते से कहां-कहां भागे थे..यहां जानें.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 2:38 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इस वक्त नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर के घर हाल ही में दो शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की ओर फिर अपनी बाइक छोड़कर गुजराज के कच्छ में जा छिपे. भुज पुलिस ने गहन छानबीन के बाद इन दोनों शूटर्स को धर-दबोचा और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ही शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के हैं और दोनों मुंबई पुलिस की कस्टडी में आगामी 25 अप्रैल तक रहेंगे. अब मुंबई पुलिस की पूछताछ में इन दोनों आरोपी ने बताया है कि वो घटना को अंजाम देने के बाद कैसे-कैसे भागे और कहां छिपे थे.

दोनों शूटर्स का भागने का प्लान

मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद शूटर आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ में बताया है कि हमला करने के बाद मुंबई से कच्छ (गुजरात) भागने के लिए उन्हें कई वाहन बदले. आरोपियों ने सलमान खान के घर से दूर मोटर साइकिल छोड़ 8 मिनट में ऑटो से बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद वो बोरिवली की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़े और फिर सांताक्रूज़ रेलवे स्टेशन पर उतर गए.

इसके बाद वे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे गए, जहां उन्होंने अपनी टी-शर्ट बदली. फिर वे दोनों दहिसर की ओर ऑटोरिक्शा पकड़कर गए और बाद में मुंबई-गुजरात राजमार्ग पर एक निजी कार में सवार होकर सूरत के लिए रवाना हो गए.

यहां आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल एक नहर में फेंक दी. वे सूरत रेलवे स्टेशन गए, लेकिन उन्हें भुज के लिए उन्हें कोई ट्रेन नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सूरत से राज्य परिवहन की बस ली और फिर अहमदाबाद निकल गए. वहां से, उन्होंने कच्छ जिले तक पहुंचने के लिए राज्य परिवहन की एक और बस ली, जहां पकड़े जाने से पहले वे लोकप्रिय मतानोमध मंदिर में छिपे थे और इस तरह इन दोनों आरोपियों का खेल यहां खत्म हुआ और वह अब ये पुलिस रिमांड में हैं.

ये भी पढ़ें :

सलमान फायरिंग मामला: कोलकाता पुलिस ने बढ़ाई शाहरुख खान की सिक्योरिटी, डॉग स्क्वाड तैनात - SRK Security

सलमान खान फायरिंग केस: कोई डर नहीं, सलमान खान रोजाना की तरह काम करेगा- सलीम खान - Salman Khan Firing Case

मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इस वक्त नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर के घर हाल ही में दो शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की ओर फिर अपनी बाइक छोड़कर गुजराज के कच्छ में जा छिपे. भुज पुलिस ने गहन छानबीन के बाद इन दोनों शूटर्स को धर-दबोचा और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ही शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के हैं और दोनों मुंबई पुलिस की कस्टडी में आगामी 25 अप्रैल तक रहेंगे. अब मुंबई पुलिस की पूछताछ में इन दोनों आरोपी ने बताया है कि वो घटना को अंजाम देने के बाद कैसे-कैसे भागे और कहां छिपे थे.

दोनों शूटर्स का भागने का प्लान

मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद शूटर आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ में बताया है कि हमला करने के बाद मुंबई से कच्छ (गुजरात) भागने के लिए उन्हें कई वाहन बदले. आरोपियों ने सलमान खान के घर से दूर मोटर साइकिल छोड़ 8 मिनट में ऑटो से बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद वो बोरिवली की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़े और फिर सांताक्रूज़ रेलवे स्टेशन पर उतर गए.

इसके बाद वे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे गए, जहां उन्होंने अपनी टी-शर्ट बदली. फिर वे दोनों दहिसर की ओर ऑटोरिक्शा पकड़कर गए और बाद में मुंबई-गुजरात राजमार्ग पर एक निजी कार में सवार होकर सूरत के लिए रवाना हो गए.

यहां आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल एक नहर में फेंक दी. वे सूरत रेलवे स्टेशन गए, लेकिन उन्हें भुज के लिए उन्हें कोई ट्रेन नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सूरत से राज्य परिवहन की बस ली और फिर अहमदाबाद निकल गए. वहां से, उन्होंने कच्छ जिले तक पहुंचने के लिए राज्य परिवहन की एक और बस ली, जहां पकड़े जाने से पहले वे लोकप्रिय मतानोमध मंदिर में छिपे थे और इस तरह इन दोनों आरोपियों का खेल यहां खत्म हुआ और वह अब ये पुलिस रिमांड में हैं.

ये भी पढ़ें :

सलमान फायरिंग मामला: कोलकाता पुलिस ने बढ़ाई शाहरुख खान की सिक्योरिटी, डॉग स्क्वाड तैनात - SRK Security

सलमान खान फायरिंग केस: कोई डर नहीं, सलमान खान रोजाना की तरह काम करेगा- सलीम खान - Salman Khan Firing Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.