ETV Bharat / entertainment

धनुष की 'रायन' Vs 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', जानें बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने मारी बाजी - Raayan box office Day 1 - RAAYAN BOX OFFICE DAY 1

Raayan vs Deadpool And Wolverine box office Day 1 : बीती 26 जुलाई को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रायन और डेडपूल एंड वुल्वरीन एक साथ रिलीज हुई . ओपनिंग डे पर किसने ज्यादा रकम बटोरी. यहां जानें.

Raayan vs Deadpool And Wolverine box office Day 1
'रायन' बनाम 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 1:17 PM IST

हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बीती 26 जुलाई को दो फिल्मों ने दस्तक दी. इसमें इंडियन फिल्म साउथ स्टार धनुष की रायन और दूसरी हॉलीवुड फिल्म डेडपूल और वोल्वुरीन है. दोनों ही फिल्मों को लेकर भारतीय सिनेप्रेमियों में बड़ा क्रेज देखने को मिला है. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है. हालांकि इसमें से एक फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने मोटा पैसा कमाया है, जानने के लिए पूरी खबर को पढ़िए.

साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म 'रायन' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. धनुष की फिल्म रायन ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म रायन से पहले मौजूदा साल में धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी. कैप्टन मिलर ने भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग ली थी. वहीं, इस बार बॉक्स ऑफिस पर रायन के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल और वोल्वुरीन' भी रिलीज हुई थी.

कितने करोड़ रुपये से खोला खाता?

'रायन' धनुष के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. इससे पहले साल 2017 में एक्टर ने फिल्म पा पांडी बनाई थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म रायन ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये से खाता खोला है. फिल्म रायन के लिए तमिल भाषा थिएटर्स में 58.65 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सैकनिल्क के अनुसार, रियान रिनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपूल एंड वोल्वुरीन ने भारत में पहले दिन 22.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, तमिल भाषा में फिल्म ने 1.1 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़, हिंदी में 8.1 करोड़ और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा 11.9 करोड़ रुपये कमाए हैं.

विदेशों में भी छाई धनुष की फिल्म

फिल्म रायन विदेशों में भी अच्छा कर रही है. फिल्म यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में भी रिलीज हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, डेडपूल और वोल्वोरीन के बाद रायन ने नंबर 2 पर यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में हैं. बता दें, पहली बार यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में धनुष की फिल्म रिलीज हुई है.

बता दें, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट कैटेगरी का टैग दिया है. रायन का रनटाइम 2.25 घंटे का है. फिल्म में धनुष के साथ-साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालामुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन अहम रोल में दिख रहे हैं. फिल्म रायन का संगीत एआर रहमान ने कंपोज किया है. फिल्म बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई है.

ये भी पढे़ं :

धनुष की 50वीं फिल्म 'रायन' का धांसू ट्रेलर आउट, भरपूर एक्शन मोड में नजर आए सुपरस्टार - Raayan Trailer


धनुष की 'रायन' को मिला Adult कैटेगरी का सर्टिफिकेट, एडवांस बुकिंग में पहले दिन हुई इतनी कमाई - Raayan Advance Booking Open


हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बीती 26 जुलाई को दो फिल्मों ने दस्तक दी. इसमें इंडियन फिल्म साउथ स्टार धनुष की रायन और दूसरी हॉलीवुड फिल्म डेडपूल और वोल्वुरीन है. दोनों ही फिल्मों को लेकर भारतीय सिनेप्रेमियों में बड़ा क्रेज देखने को मिला है. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है. हालांकि इसमें से एक फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने मोटा पैसा कमाया है, जानने के लिए पूरी खबर को पढ़िए.

साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म 'रायन' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. धनुष की फिल्म रायन ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म रायन से पहले मौजूदा साल में धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी. कैप्टन मिलर ने भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग ली थी. वहीं, इस बार बॉक्स ऑफिस पर रायन के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल और वोल्वुरीन' भी रिलीज हुई थी.

कितने करोड़ रुपये से खोला खाता?

'रायन' धनुष के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. इससे पहले साल 2017 में एक्टर ने फिल्म पा पांडी बनाई थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म रायन ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये से खाता खोला है. फिल्म रायन के लिए तमिल भाषा थिएटर्स में 58.65 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सैकनिल्क के अनुसार, रियान रिनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपूल एंड वोल्वुरीन ने भारत में पहले दिन 22.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, तमिल भाषा में फिल्म ने 1.1 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़, हिंदी में 8.1 करोड़ और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा 11.9 करोड़ रुपये कमाए हैं.

विदेशों में भी छाई धनुष की फिल्म

फिल्म रायन विदेशों में भी अच्छा कर रही है. फिल्म यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में भी रिलीज हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, डेडपूल और वोल्वोरीन के बाद रायन ने नंबर 2 पर यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में हैं. बता दें, पहली बार यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में धनुष की फिल्म रिलीज हुई है.

बता दें, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट कैटेगरी का टैग दिया है. रायन का रनटाइम 2.25 घंटे का है. फिल्म में धनुष के साथ-साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालामुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन अहम रोल में दिख रहे हैं. फिल्म रायन का संगीत एआर रहमान ने कंपोज किया है. फिल्म बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई है.

ये भी पढे़ं :

धनुष की 50वीं फिल्म 'रायन' का धांसू ट्रेलर आउट, भरपूर एक्शन मोड में नजर आए सुपरस्टार - Raayan Trailer


धनुष की 'रायन' को मिला Adult कैटेगरी का सर्टिफिकेट, एडवांस बुकिंग में पहले दिन हुई इतनी कमाई - Raayan Advance Booking Open


Last Updated : Jul 27, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.