हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बीती 26 जुलाई को दो फिल्मों ने दस्तक दी. इसमें इंडियन फिल्म साउथ स्टार धनुष की रायन और दूसरी हॉलीवुड फिल्म डेडपूल और वोल्वुरीन है. दोनों ही फिल्मों को लेकर भारतीय सिनेप्रेमियों में बड़ा क्रेज देखने को मिला है. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है. हालांकि इसमें से एक फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने मोटा पैसा कमाया है, जानने के लिए पूरी खबर को पढ़िए.
साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म 'रायन' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. धनुष की फिल्म रायन ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म रायन से पहले मौजूदा साल में धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी. कैप्टन मिलर ने भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग ली थी. वहीं, इस बार बॉक्स ऑफिस पर रायन के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल और वोल्वुरीन' भी रिलीज हुई थी.
कितने करोड़ रुपये से खोला खाता?
'रायन' धनुष के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. इससे पहले साल 2017 में एक्टर ने फिल्म पा पांडी बनाई थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म रायन ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये से खाता खोला है. फिल्म रायन के लिए तमिल भाषा थिएटर्स में 58.65 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सैकनिल्क के अनुसार, रियान रिनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपूल एंड वोल्वुरीन ने भारत में पहले दिन 22.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, तमिल भाषा में फिल्म ने 1.1 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़, हिंदी में 8.1 करोड़ और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा 11.9 करोड़ रुपये कमाए हैं.
#Raayan debuts at No.2 jus behind #DeadpoolAndWolverine in UAE 🇦🇪, Singapore 🇸🇬 and Malaysia 🇲🇾
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 27, 2024
विदेशों में भी छाई धनुष की फिल्म
फिल्म रायन विदेशों में भी अच्छा कर रही है. फिल्म यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में भी रिलीज हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, डेडपूल और वोल्वोरीन के बाद रायन ने नंबर 2 पर यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में हैं. बता दें, पहली बार यूएई, सिंगापुर और मलेशिया में धनुष की फिल्म रिलीज हुई है.
बता दें, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट कैटेगरी का टैग दिया है. रायन का रनटाइम 2.25 घंटे का है. फिल्म में धनुष के साथ-साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालामुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन अहम रोल में दिख रहे हैं. फिल्म रायन का संगीत एआर रहमान ने कंपोज किया है. फिल्म बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई है.