ETV Bharat / entertainment

बिना ट्रेलर और प्रमोशन के रिलीज होगी आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज', जानें क्यों - Junaid Khan - JUNAID KHAN

Junaid Khan Maharaj on Netflix : आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज पर विश्व हिंदू परिषद का संकट मंडरा गया है और फिल्म बिना किसी ट्रेलर और प्रमोशन के रिलीज होने जा रही है. जानिए क्यों?

Junaid Khan
जुनैद खान (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 11:29 AM IST

हैदराबाद : आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. यशराज बैनर तले बनी फिल्म इस फिल्म को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही फिल्म के लिए ना तो कोई प्रमोशन होगा और ना ही फिल्म का ट्रेलर रिली होगा. विश्व हिंदू परिषद ने इसका एक बयान जारी कर इसका एलान किया है. विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को एंटी हिंदू बताया है.

विश्व हिंदू परिषद कोकण प्रांत बजरंग दल ने एक अपने एक स्टेटमेंट में कहा है, सोशल मीडिया से पता चला है कि यशराज फिल्मस की फिल्म महाराज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, फिल्म में मुख्य कलाकार जुनैद खान हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस डायरेक्ट किया है, फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है कि इसमें हिंदू धर्मगुरू को खलनायक के रूप में दिखाया है.

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, हमें यह भी मालूम हुआ है कि फिल्म में श्री कृष्ण पर भी अभद्र टिप्पणी की की गई है. फिल्म के जरिए सनातन और हिंदू धर्म को कलंकित करने जा प्रयास किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि यह फिल्म 140 साल पुराने किसी कोर्ट केस पर बेस्ड फिल्म है, वो समय अंग्रेजों का था, जो हिंदू धर्म को तोड़ना चाहते थे, आज 140 साल बाद हिंदू धर्म को अपमानित करने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है.

आगे लिखा है, फिल्म हिंदू जनभावना को आहत करने के उद्देश्य से बनाई गई है और अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो लॉ एंड ऑर्डर की भी समस्या हो सकती है, इसलिए हमारी मांग है कि आप विश्व हिंदू परिषद और संत समाज के प्रतिनिधि मंडल को यह फिल्म दिखाइए, इसके बाद आगे का निर्णय करेंगे.

ये भी पढ़ें :

WATCH: आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग जमकर डांस करती नजर आईं साई पल्लवी, यहां देखिए झलक


पहली फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान के बेटे जुनैद ने शुरू की तीसरी फिल्म की शूटिंग, पढ़ें डिटेल - Junaid Khan


हैदराबाद : आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. यशराज बैनर तले बनी फिल्म इस फिल्म को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही फिल्म के लिए ना तो कोई प्रमोशन होगा और ना ही फिल्म का ट्रेलर रिली होगा. विश्व हिंदू परिषद ने इसका एक बयान जारी कर इसका एलान किया है. विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को एंटी हिंदू बताया है.

विश्व हिंदू परिषद कोकण प्रांत बजरंग दल ने एक अपने एक स्टेटमेंट में कहा है, सोशल मीडिया से पता चला है कि यशराज फिल्मस की फिल्म महाराज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, फिल्म में मुख्य कलाकार जुनैद खान हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस डायरेक्ट किया है, फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है कि इसमें हिंदू धर्मगुरू को खलनायक के रूप में दिखाया है.

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, हमें यह भी मालूम हुआ है कि फिल्म में श्री कृष्ण पर भी अभद्र टिप्पणी की की गई है. फिल्म के जरिए सनातन और हिंदू धर्म को कलंकित करने जा प्रयास किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि यह फिल्म 140 साल पुराने किसी कोर्ट केस पर बेस्ड फिल्म है, वो समय अंग्रेजों का था, जो हिंदू धर्म को तोड़ना चाहते थे, आज 140 साल बाद हिंदू धर्म को अपमानित करने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है.

आगे लिखा है, फिल्म हिंदू जनभावना को आहत करने के उद्देश्य से बनाई गई है और अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो लॉ एंड ऑर्डर की भी समस्या हो सकती है, इसलिए हमारी मांग है कि आप विश्व हिंदू परिषद और संत समाज के प्रतिनिधि मंडल को यह फिल्म दिखाइए, इसके बाद आगे का निर्णय करेंगे.

ये भी पढ़ें :

WATCH: आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग जमकर डांस करती नजर आईं साई पल्लवी, यहां देखिए झलक


पहली फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान के बेटे जुनैद ने शुरू की तीसरी फिल्म की शूटिंग, पढ़ें डिटेल - Junaid Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.