ETV Bharat / entertainment

फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा पहुंची हाथी संरक्षण केंद्र, दिया ये स्पेशल मैसेज - Actress Ada Sharma in Mathura - ACTRESS ADA SHARMA IN MATHURA

फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा तीन दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची थीं. इस दौरान वो भालू संरक्षण केंद्र और हाथी संरक्षण केंद्र पर गयीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 10:00 PM IST

मथुरा: फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपने तीन दिवसीय निजी यात्रा पर भालू संरक्षण केंद्र और हाथी संरक्षण केंद्र पहुंची. केंटो में जाकर बेजुबान जानवरों के साथ समय व्यतीत किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जानवरों के प्रति लगाव हर इंसान को होना चाहिए.

फिल्म अभिनेत्री पहुंची हाथी संरक्षण केंद्र: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने तीन दिवसीय दौरे पर आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों में पहुंची. वहां उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण की पहल को जाना. अपनी इस विज़िट के दौरान अभिनेत्री को मथुरा में मौजूद हाथी संरक्षण, हाथी अस्पताल परिसर और आगरा भालू संरक्षण केंद्र में होने वाली गतिविधियों को करीब से जानने का अवसर मिला.

Film actress Ada Sharma reached Mathura Elephant Conservation Center Agra Bear Conservation Center
हाथी और भालू संरक्षण का महत्व जाना

चिकित्सक से की बात: हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने बेजुबान जानवरों और हाथियों के इतिहास के बारे में जाना. एक समय दुर्व्यवहार और क्रूरता का शिकार रहे इन हाथियों को वाइल्डलाइफ एसओएस के अथक प्रयासों की बदौलत जीवन जीने का दूसरा मौका मिला. संस्था के हाथी देखभाल विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की टीम के साथ जानकारीपूर्ण में शामिल होकर अदा ने भारत में एशियाई हाथियों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस के प्रभावशाली 'रिफ्यूज टू राइड' अभियान के बारे में भी जाना. इसका उद्देश्य भारत में हाथियों की सवारी के आकर्षण के पीछे की काली वास्तविकता के बारे में पर्यटकों को जागरूक करना है.

भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया: स्लॉथ भालूओं के लिए दुनिया के सबसे बड़े बचाव और पुनर्वास केंद्र आगरा भालू संरक्षण केंद्र पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अदा को भारत में 'डांसिंग' भालू व्यापार की वास्तविकताओं से अवगत कराया गया. वाइल्डलाइफ एसओएस ने बताया कि इस क्रूर प्रथा का कैसे अंत हुआ. पुनर्वास केंद्र में रह रहे लगभग 100 बचाए गए स्लॉथ भालूओं को कैसे नया जीवन दिया. एक ओरिएंटेशन सत्र के बाद अदा ने ग्रीन किचन सहित बचाव सुविधा का दौरा किया, जहां निवासी भालुओं के लिए पर्यावरण के अनुकूल खाना पकाने का काम किया जाता है.

Film actress Ada Sharma reached Mathura Elephant Conservation Center Agra Bear Conservation Center
हाथी संरक्षण और हाथी अस्पताल गयीं अदा शर्मा

भालू संरक्षण केंद्र में रहते हुए उन्होंने यमुना नदी पर नाव की सवारी का भी आनंद लिया. यहां उन्होंने पक्षियों को देखा. अदा ने मथुरा में भारत के पहले हाथी अस्पताल का भी दौरा किया. यहां उन्होंने बंदी हाथियों में होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जाना और घायल, बीमार और वृद्ध हाथियों के इलाज में विशेषज्ञ पशु चिकित्सा टीम के समर्पित प्रयासों को देखा. अस्पताल की अपनी यात्रा के दौरान अदा ने वृद्ध मादा हथिनी का नियमित चिकित्सा उपचार और लेजर थेरेपी भी देखा.

फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों का दौरा करना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है. मनुष्य के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम वन्यजीवों पर होने वाले दैनिक अत्याचारों को रोकने के लिए जानवरों के प्रति सहानुभूति विकसित करें. मैं हर किसी को प्रोत्साहित करती हूं कि वे इन बचाए गए जानवरों को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए इन सुविधाओं का दौरा करें और अपने परेशान कर देने वाले अतीत के बावजूद उनमें मौजूद भावनाओं को पहचानें.

भालू और हाथी बचाव केंद्रों में रहते हुए, अदा ने विभिन्न वालंटियर गतिविधियों में भी भाग लिया, जहां उन्होंने भालुओं को दलिया वितरित की और केंद्रों में हाथियों और भालूओं के लिए भोजन की व्यवस्था की. हथिनी सूज़ी के लिए भोजन की तैयारी करते समय उन्होंने फल काटे और सूज़ी स्मूथीज़ के महत्व के बारे में सीखा. उन्होंने हाथियों के खाने के लिए फीडर में चारा भी भरा. उन्होंने अपनी विज़िट का समापन वृक्षारोपण करके और यमुना नदी के किनारे हथिनी माया, एम्मा और फूलकली के साथ शाम की सैर के साथ किया. वाइल्डलाइफ एसओएस सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे पर आगरा और मथुरा में वाइल्डलाइफ एसओएस केंद्रों की यात्रा वन्यजीव संरक्षण के घूमने के लिए आई थी.

ये भी पढ़ें- मलेरिया की दवा से ठीक होंगे पार्किंसन के मरीज, KGMU में सफल रहा दवा का शोध

मथुरा: फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपने तीन दिवसीय निजी यात्रा पर भालू संरक्षण केंद्र और हाथी संरक्षण केंद्र पहुंची. केंटो में जाकर बेजुबान जानवरों के साथ समय व्यतीत किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जानवरों के प्रति लगाव हर इंसान को होना चाहिए.

फिल्म अभिनेत्री पहुंची हाथी संरक्षण केंद्र: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने तीन दिवसीय दौरे पर आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों में पहुंची. वहां उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण की पहल को जाना. अपनी इस विज़िट के दौरान अभिनेत्री को मथुरा में मौजूद हाथी संरक्षण, हाथी अस्पताल परिसर और आगरा भालू संरक्षण केंद्र में होने वाली गतिविधियों को करीब से जानने का अवसर मिला.

Film actress Ada Sharma reached Mathura Elephant Conservation Center Agra Bear Conservation Center
हाथी और भालू संरक्षण का महत्व जाना

चिकित्सक से की बात: हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने बेजुबान जानवरों और हाथियों के इतिहास के बारे में जाना. एक समय दुर्व्यवहार और क्रूरता का शिकार रहे इन हाथियों को वाइल्डलाइफ एसओएस के अथक प्रयासों की बदौलत जीवन जीने का दूसरा मौका मिला. संस्था के हाथी देखभाल विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की टीम के साथ जानकारीपूर्ण में शामिल होकर अदा ने भारत में एशियाई हाथियों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस के प्रभावशाली 'रिफ्यूज टू राइड' अभियान के बारे में भी जाना. इसका उद्देश्य भारत में हाथियों की सवारी के आकर्षण के पीछे की काली वास्तविकता के बारे में पर्यटकों को जागरूक करना है.

भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया: स्लॉथ भालूओं के लिए दुनिया के सबसे बड़े बचाव और पुनर्वास केंद्र आगरा भालू संरक्षण केंद्र पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अदा को भारत में 'डांसिंग' भालू व्यापार की वास्तविकताओं से अवगत कराया गया. वाइल्डलाइफ एसओएस ने बताया कि इस क्रूर प्रथा का कैसे अंत हुआ. पुनर्वास केंद्र में रह रहे लगभग 100 बचाए गए स्लॉथ भालूओं को कैसे नया जीवन दिया. एक ओरिएंटेशन सत्र के बाद अदा ने ग्रीन किचन सहित बचाव सुविधा का दौरा किया, जहां निवासी भालुओं के लिए पर्यावरण के अनुकूल खाना पकाने का काम किया जाता है.

Film actress Ada Sharma reached Mathura Elephant Conservation Center Agra Bear Conservation Center
हाथी संरक्षण और हाथी अस्पताल गयीं अदा शर्मा

भालू संरक्षण केंद्र में रहते हुए उन्होंने यमुना नदी पर नाव की सवारी का भी आनंद लिया. यहां उन्होंने पक्षियों को देखा. अदा ने मथुरा में भारत के पहले हाथी अस्पताल का भी दौरा किया. यहां उन्होंने बंदी हाथियों में होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जाना और घायल, बीमार और वृद्ध हाथियों के इलाज में विशेषज्ञ पशु चिकित्सा टीम के समर्पित प्रयासों को देखा. अस्पताल की अपनी यात्रा के दौरान अदा ने वृद्ध मादा हथिनी का नियमित चिकित्सा उपचार और लेजर थेरेपी भी देखा.

फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों का दौरा करना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है. मनुष्य के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम वन्यजीवों पर होने वाले दैनिक अत्याचारों को रोकने के लिए जानवरों के प्रति सहानुभूति विकसित करें. मैं हर किसी को प्रोत्साहित करती हूं कि वे इन बचाए गए जानवरों को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए इन सुविधाओं का दौरा करें और अपने परेशान कर देने वाले अतीत के बावजूद उनमें मौजूद भावनाओं को पहचानें.

भालू और हाथी बचाव केंद्रों में रहते हुए, अदा ने विभिन्न वालंटियर गतिविधियों में भी भाग लिया, जहां उन्होंने भालुओं को दलिया वितरित की और केंद्रों में हाथियों और भालूओं के लिए भोजन की व्यवस्था की. हथिनी सूज़ी के लिए भोजन की तैयारी करते समय उन्होंने फल काटे और सूज़ी स्मूथीज़ के महत्व के बारे में सीखा. उन्होंने हाथियों के खाने के लिए फीडर में चारा भी भरा. उन्होंने अपनी विज़िट का समापन वृक्षारोपण करके और यमुना नदी के किनारे हथिनी माया, एम्मा और फूलकली के साथ शाम की सैर के साथ किया. वाइल्डलाइफ एसओएस सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे पर आगरा और मथुरा में वाइल्डलाइफ एसओएस केंद्रों की यात्रा वन्यजीव संरक्षण के घूमने के लिए आई थी.

ये भी पढ़ें- मलेरिया की दवा से ठीक होंगे पार्किंसन के मरीज, KGMU में सफल रहा दवा का शोध

Last Updated : Apr 11, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.