हैदराबाद : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी एडल्ट कैटेगरी वाली मारकट से लबरेज फिल्म 'रायन' से चर्चा में हैं. फिल्म रायन बीती 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म रायन ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. आज 2 अगस्त को रायन अपनी रिलीज के 8वें दिन में चल रही है. इस बीच फिल्म रायन को लेकर गुडन्यूज आई है. फिल्म रायन को ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह मिली है.
#Raayan screenplay has been selected to be a part of the library of the Academy of Motion Picture Arts and Sciences.#RaayanMegaBlockbuster in cinemas near you!@dhanushkraja @arrahman @iam_SJSuryah @selvaraghavan @kalidas700 @sundeepkishan @prakashraaj @officialdushara… pic.twitter.com/wcZnAOdo0y
— Sun Pictures (@sunpictures) August 2, 2024
मेकर्स ने शेयर की गुडन्यूज
फिल्म रायन के मेकर्स सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर धनुष के फैंस के लिए यह गुडन्यूज शेयर की है. इस गुडन्यूज को शेयर कर सन पिक्चर्स ने लिखा है, रायन स्क्रीनप्ले को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस में की लाइब्रेरी में जगह मिली है. बता दें, इससे पहले कई फिल्मों को ऑस्कर की लाइब्रेरी में जगह मिल चुकी हैं.
रायन का 1 हफ्ते का कलेक्शन
रायन ने 16.50 करोड़ रु. (ग्रॉस) से खाता खोला था. दूसरे दिन 16.75 करोड़ रु., तीसरे दिन 18.75 करोड़ रु., चौथे दिन 7 करोड़ रु., पांचवें दिन 5.75 करोड़, छठे दिन 5 करोड़ रु, सातवें दिन 4.25 करोड़ रु कमाए. रायन का एक हफ्ते का कुल ग्रॉस कलेक्शन 74 करोड़ रुपये का हो चुका है. रायन ने तमिल में 49 करोड़ रु., आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में 11 करोड़ रु., कर्नाटक में 7 करोड़ रु., केरल में 4.50 करोड़, इसके अलावा पूरे भारत में 2.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया.
ऑस्कर लाइब्रेरी में हैं ये इंडियन फिल्में
रायन से पहले कई इंडियन फिल्में ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह बना चुकी हैं. इसमें मनोज वाजपेयी की जोरम, ऋतिक रोशन की गुजारिश, फरहान अख्तर की रॉक ऑन, शाहरुख खान की चक दे इंडिया और देवदास, कपिल शर्मा की जिग्वाटो.
ऑस्कर लाइब्रेरी में अन्य इंडियन फिल्में
कभी अलविदा ना कहना (शाहरुख खान)
एक्शन रिप्ले (अक्षय कुमार)
राजनीति (रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ)
द वैक्सीन वार (विवेक अग्निहोत्री)
आर...राजकुमार (शाहिद कपूर)
हैप्पी न्यू ईयर (शाहरुख खान)
सलाम नमस्ते (सैफ अली खान)
युवराज (सलमान खान)
बेबी (अक्षय कुमार)