नवादा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 15 अप्रैल को नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में जनसभा की. संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ की. स्थानीय भाषा में उन्होंने उपास्थित आम जनता एवं एनडीए गठबंधन के पदाधिकारियों का अभिवादन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस धोखे में मत आइएगा. पीएम मोदी के कार्यों को बताते हुए विवेक ठाकुर को जीताने की अपील की.
"बीजेपी जो कहती है वो करके दिखातती है. यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी की कार्यशैली है.भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बने इसके लिए आप सबसे निवेदन है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी क़ो प्रधानमंत्री बनाने का काम करिए. आप सभी लोग नवादा से विवेक ठाकुर को वोट देकर जिताइये."- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
पीएम मोदी के कामों को गिनायाः सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में भारत बदला है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं भी सुरक्षित हुई हैं. भाजपा के शासन काल में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हुआ है. जम्मू कश्मीर में लगे अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 4 करोड़ लोगों को आवास मिला. कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा गया. हर घर नल से जल पहुंच रहा है.
अपराध पर लगाम लगाने का बताया तरीका: राजद पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा कि इनके समय में बिहार की पहचान पर संकट खड़ा हो गया था. गुंडाराज इन्होंने फिर लागू करने का प्रयास किया था. यूपी के सीएम ने कहा कि गुंडों का सही इलाज उत्तर प्रदेश में होता है. आप देख रहे हैं ना, वहां बेटी और व्यापारी के साथ अगर कोई छेड़छाड़ करता है या उन्हें परेशान करता है तो उन्हें उल्टा लटका दिया जाता है, उसके बाद नीचे से मिर्च झोंका जाता है. वो लोग कहते हैं आगे से कोई गलती नहीं होगी.
यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में हमने राम मंदिर बनवाया तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े माफियाओं और अपराधियों को राम नाम सत्य है की यात्रा पर भेजने का काम किया. ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है, इसलिए हम आपके पास आए हैं. उन्होंने कहा कि जो कानून नहीं मानता है और देश के खिलाफ साजिश रचता है उसे हम कहते हैं कि तुम्हारा भी राम नाम सत्य होगा. यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ और कोई कर्फ्यू नहीं लगा. ये काम केवल भाजपा और एनडीए करेगा. इसलिए मोदी जी का तीसरा कार्यकाल जरूरी है.
लालू परिवार पर सीएम योगी का तंज: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से कोई उम्मीद मत किजिए. ये चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट के बीच है. अच्छा हुआ हम बिहार में एनडीए को और सशक्त बनाने में सफल हुए. नहीं तो बिहार में लालू जी को परिवार के लिए ही सीट कम पड़ रही थी, आपने देखा होगा कि वो परिवार तक ही सीमित हैं. परिवार के बाहर सोच है ही नहीं. विकास भी होगा तो परिवार का ही, सीट भी मिले तो परिवार को ही. योजनाओं का लाभ भी परिवार को ही मिलना है. एक परिवार यूपी में भी है. यूपी की जनता पहले ही जवाब दे चुकी है. बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना है.
यूपी और बिहार का खास रिश्ता हैः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और बिहार का चोली-दामन का संबंध है. हमारे यहां लोग संबोधन के दौरान जय सीता-राम करते हैं. एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए नरेंद्र मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में किसान आत्महत्या करता था. गरीब भूखा मरता था. नौजवान पलायन करता था. योगी ने कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है. मौके पर हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण चौधरी एवं सागरिका चौधरी समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः विनोद यादव के समर्थन में आए तेजस्वी के 2 विधायक, क्या श्रवण कुशवाहा का खेल बिगाड़ेंगे राजवल्लभ? - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः 'इस बार इतिहास लिखेगा नवादा', RJD के बागी विनोद यादव ने कहा- जनता मालिक के आदेश पर किया नामांकन - lok sabha election 2024
इसे भी पढ़ेंः नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने किया नामांकन, गिरिराज सिंह ने किया ये दावा - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह ने निर्दलीय भरा नामांकन, बोले-'नवादा का बेटा ही घर का नेता होगा' - lok sabha election 2024