ETV Bharat / bharat

'हमारे चाचा रिकॉर्ड तोड़ पलटीमार, सम्राट चौधरी भी कम नहीं हैं', तेजस्वी ने समझाया RJD का मतलब - जन विश्वास रैली

बिहार के पटना गांधी मैदान में जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने एनडीए को निशाने पर लिया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश चाचा रिकॉर्ड तोड़ पलटी मारे हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी कम नहीं है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर.

पटना गांधी मैदान में जन विश्वास रैली
पटना गांधी मैदान में जन विश्वास रैली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 6:05 PM IST

जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार के पटना में महागठबंधन की जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जितना देर संबोधित किया उसमें 17 महीने में नौकरी देने के अलावा सिर्फ एनडीए पर निशाना साधा. हालांकि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के एक बयान का जबाव देते हुए अपने पिता के कामों का हिसाब दिया.

पीएम मोदी पर साधा निशानाः दरअसल, शनिवार को पीएम मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया था. उसमें उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने पिता के कामों की बात क्यों नहीं करता है? रविवार को पटना में जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बिहार के दो नए सीएम को भी नहीं छोड़ा.

5-5 बार पलटी मार चुके हैं सम्राट चौधरीः एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोगों ने दो-दो डिप्टी सीएम बनाया. एक अनाप शनाप बोलते हैं और एक बड़बोला है. उन्होंने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं. चुनाव लड़े भी और जीते भी तो राजद में थे. नीतीश कुमार को निशाने पर लेकर कहा कि हमारे चाचा तो पलटी मारते ही हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी कम नहीं है. पांच-पांच पार्टी बदल चुके हैं.

'मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री': कल मोदी जी आए थे. उन्होंने विकास की कोई बाते नहीं की. वही जुमला और बकवास की बाते करके गए. हम तो शुरू से कहते आए हैं कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं. मैन्युफैक्चरर भी है और होलसेल के साथ डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. आपलोगों ने पिछले बार 40 में 39 सांसद बीजेपी का जिताया. यहां जो लोग आएं है वे अपने सांसदों से पूछना कि आपके सांसद ने जिला में क्या काम किया.

'15-15 लाख रुपए कहां गया': मोदी जी ने कोई कारखाना दिया. कोई नौकरी दी. पलायन रोका, गरीबी मिटाई, क्या महंगाई कम की. कहां से विकास होगा? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा गेना था लेकिन अब तक नहीं मिला. जनता से कहा कि आपलोग मोदी जी से सवाल कीजिएगा कि दो-दो करोड़ रोजगार देंगे, 15-15 लाख रुपए खाता में देंगे उसका क्या हुआ. इसलिए आने वाले समय में आपलोग आंकलन करके निर्णय लीजिएगा.

'गोबर का हलुआ बनाती है भाजपा': तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग गोबर को भी गाजर का हलुआ बोलकर पड़ोस देते हैं. प्रधानमंत्री के बयान दो याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने हमें इंडायरेक्ट कहा कि अपने पिता का नाम क्यों नहीं लेता है. अपने पिता का नाम क्यों जिक्र नहीं करता है. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जबाव देते हुए कहा कि हमारे पिता के कार्यकाल में रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा हुआ था जो आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ.

'मोदी जी ने रेलवे को बेच दिया': मोदी जी बताएं कि आपने 10 साल में कितना मुनाफा दिया. जनता को दिया या रेलवे को दिया या पूंजीपति को दिया. रेलवे का निजीकरण कर लिए और विकास की बात करते हैं. लालू यादव ने कूलियों को नौकरी देने का काम किया. सभी को परमानेंट करने का काम किया. लालू यादव ने रेलवे में कुल्हड़ शुरू करवाया ताकि कुम्हार भाई रोजगार मिले. बिहार में चक्का कारखना से लेकर रेलवे के कई फैक्ट्री बनाए.

यह भी पढ़ेंः बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'

जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार के पटना में महागठबंधन की जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जितना देर संबोधित किया उसमें 17 महीने में नौकरी देने के अलावा सिर्फ एनडीए पर निशाना साधा. हालांकि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के एक बयान का जबाव देते हुए अपने पिता के कामों का हिसाब दिया.

पीएम मोदी पर साधा निशानाः दरअसल, शनिवार को पीएम मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया था. उसमें उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने पिता के कामों की बात क्यों नहीं करता है? रविवार को पटना में जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बिहार के दो नए सीएम को भी नहीं छोड़ा.

5-5 बार पलटी मार चुके हैं सम्राट चौधरीः एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोगों ने दो-दो डिप्टी सीएम बनाया. एक अनाप शनाप बोलते हैं और एक बड़बोला है. उन्होंने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं. चुनाव लड़े भी और जीते भी तो राजद में थे. नीतीश कुमार को निशाने पर लेकर कहा कि हमारे चाचा तो पलटी मारते ही हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी कम नहीं है. पांच-पांच पार्टी बदल चुके हैं.

'मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री': कल मोदी जी आए थे. उन्होंने विकास की कोई बाते नहीं की. वही जुमला और बकवास की बाते करके गए. हम तो शुरू से कहते आए हैं कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं. मैन्युफैक्चरर भी है और होलसेल के साथ डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. आपलोगों ने पिछले बार 40 में 39 सांसद बीजेपी का जिताया. यहां जो लोग आएं है वे अपने सांसदों से पूछना कि आपके सांसद ने जिला में क्या काम किया.

'15-15 लाख रुपए कहां गया': मोदी जी ने कोई कारखाना दिया. कोई नौकरी दी. पलायन रोका, गरीबी मिटाई, क्या महंगाई कम की. कहां से विकास होगा? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा गेना था लेकिन अब तक नहीं मिला. जनता से कहा कि आपलोग मोदी जी से सवाल कीजिएगा कि दो-दो करोड़ रोजगार देंगे, 15-15 लाख रुपए खाता में देंगे उसका क्या हुआ. इसलिए आने वाले समय में आपलोग आंकलन करके निर्णय लीजिएगा.

'गोबर का हलुआ बनाती है भाजपा': तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग गोबर को भी गाजर का हलुआ बोलकर पड़ोस देते हैं. प्रधानमंत्री के बयान दो याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने हमें इंडायरेक्ट कहा कि अपने पिता का नाम क्यों नहीं लेता है. अपने पिता का नाम क्यों जिक्र नहीं करता है. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जबाव देते हुए कहा कि हमारे पिता के कार्यकाल में रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा हुआ था जो आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ.

'मोदी जी ने रेलवे को बेच दिया': मोदी जी बताएं कि आपने 10 साल में कितना मुनाफा दिया. जनता को दिया या रेलवे को दिया या पूंजीपति को दिया. रेलवे का निजीकरण कर लिए और विकास की बात करते हैं. लालू यादव ने कूलियों को नौकरी देने का काम किया. सभी को परमानेंट करने का काम किया. लालू यादव ने रेलवे में कुल्हड़ शुरू करवाया ताकि कुम्हार भाई रोजगार मिले. बिहार में चक्का कारखना से लेकर रेलवे के कई फैक्ट्री बनाए.

यह भी पढ़ेंः बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'

Last Updated : Mar 3, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.