ETV Bharat / bharat

भागलपुर में NH 80 पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, टायर फटने के बाद स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक - BHAGALPUR ROAD ACCIDENT - BHAGALPUR ROAD ACCIDENT

Accident On NH 80 in Bhagalpur: भागलपुर में एनएच 80 पर एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं. टायर फटने के बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ा और स्कॉर्पियो पर जाकर पलट गया. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

ROAD ACCIDENT IN BHAGALPUR
ROAD ACCIDENT IN BHAGALPUR
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 1:19 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी लोग मुंगेर से पीरपैंती जा रहे थे. हादसा अमापुर स्थित एनएच 80 पर हुआ है. घटना सोमवार देर रात की है.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक: बताया जाता है कि रात 11 बजे घोघा के आमापुर गांव में गिट्टी लदे ट्रक का अचानक टायर फट गया. जिस वजह से ट्रक पास से गुजर रही स्कॉर्पियो पर पलट गया. गिट्टी के नीचे दबने के कारण बच्चा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

बारात जा रहे थे सभी लोग: घायलों ने बताया कि मुंगेर के गोरिया टोला के सुनील दास के बेटे मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव जा रही थी. 9 लोग स्कॉर्पियो में सवार हो कर जा रहे थे, तभी कहलगांव से करीब 7 किलोमीटर दूर एनएच 80 पर पास से गुजर रहे ट्रक का टायर फट गया और ट्रक उस बारात गाड़ी पर पलट गया. ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था, जिस वजह से स्कॉर्पियो सवार के ऊपर गिट्टी गिर गया. दबने से बच्चा समेत 6 बारातियों की मौत हो गई. वहीं स्कॉपियो के आगे-पीछे जा रहे दो अन्य वाहनों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

सांसें अटकी रहीं- घायल: घोघा में बारात गाड़ी की दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय कैलाश दास सहित अन्य घायलों को सोमवार रात लगभग 1.30 बजे रात में मायागंज अस्पताल लाया गया. सबकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे. सांसें अटकी रहीं. गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ होश खो बैठे थे लेकिन कुछ देर के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई हमें निकाल रहे हैं.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

"हमलोग घर से शाम करीब 5 बजे बारात जाने के लिए गांव से निकले थे. रात के 11 बजे एक्सीडेंट हो गया. हमलोगों की गाड़ी घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर थी. जब एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि बारात गाड़ी ट्रक के नीचे दबी थी."- दूल्हा का दोस्त

ये भी पढ़ें:

पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA

सुपौल में रफ्तार का कहर, डीजे वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, दो सगे भाई की मौत - Accident In Supaul

रोहतास में दूल्हा दुल्हन की कार ने 3 लोगों को रौंदा, एक की मौत, 2 घायल - Rohtas Road Accident

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी लोग मुंगेर से पीरपैंती जा रहे थे. हादसा अमापुर स्थित एनएच 80 पर हुआ है. घटना सोमवार देर रात की है.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक: बताया जाता है कि रात 11 बजे घोघा के आमापुर गांव में गिट्टी लदे ट्रक का अचानक टायर फट गया. जिस वजह से ट्रक पास से गुजर रही स्कॉर्पियो पर पलट गया. गिट्टी के नीचे दबने के कारण बच्चा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

बारात जा रहे थे सभी लोग: घायलों ने बताया कि मुंगेर के गोरिया टोला के सुनील दास के बेटे मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव जा रही थी. 9 लोग स्कॉर्पियो में सवार हो कर जा रहे थे, तभी कहलगांव से करीब 7 किलोमीटर दूर एनएच 80 पर पास से गुजर रहे ट्रक का टायर फट गया और ट्रक उस बारात गाड़ी पर पलट गया. ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था, जिस वजह से स्कॉर्पियो सवार के ऊपर गिट्टी गिर गया. दबने से बच्चा समेत 6 बारातियों की मौत हो गई. वहीं स्कॉपियो के आगे-पीछे जा रहे दो अन्य वाहनों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

सांसें अटकी रहीं- घायल: घोघा में बारात गाड़ी की दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय कैलाश दास सहित अन्य घायलों को सोमवार रात लगभग 1.30 बजे रात में मायागंज अस्पताल लाया गया. सबकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे. सांसें अटकी रहीं. गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ होश खो बैठे थे लेकिन कुछ देर के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई हमें निकाल रहे हैं.

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

"हमलोग घर से शाम करीब 5 बजे बारात जाने के लिए गांव से निकले थे. रात के 11 बजे एक्सीडेंट हो गया. हमलोगों की गाड़ी घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर थी. जब एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि बारात गाड़ी ट्रक के नीचे दबी थी."- दूल्हा का दोस्त

ये भी पढ़ें:

पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA

सुपौल में रफ्तार का कहर, डीजे वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, दो सगे भाई की मौत - Accident In Supaul

रोहतास में दूल्हा दुल्हन की कार ने 3 लोगों को रौंदा, एक की मौत, 2 घायल - Rohtas Road Accident

Last Updated : Apr 30, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.