ETV Bharat / bharat

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस : राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, राज्य सरकार पर उठाए गंभीर सवाल - RAHUL GANDHI ON DOCTOR MURDER CASE - RAHUL GANDHI ON DOCTOR MURDER CASE

kolkata Trainee Doctor Rape And Murder Case, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है.

congress lrader  Rahul gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 14, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि इस वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस संबंध में राहुल गांधी ने एक्स में किए एक पोस्ट में कहा है कि जूनियर डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है.

उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे. मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए.

ये भी पढ़ें - कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच पहुंची CBI, विरोध-प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि इस वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस संबंध में राहुल गांधी ने एक्स में किए एक पोस्ट में कहा है कि जूनियर डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है.

उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे. मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए.

ये भी पढ़ें - कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच पहुंची CBI, विरोध-प्रदर्शन जारी

Last Updated : Aug 14, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.