जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीकेसी और ईआरसीपी के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सभा में पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी. जिनमें 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (ERCP) सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि ERCP परियोजना को कांग्रेस ने लटकाया. कांग्रेस सिर्फ किसानों की बात करती है लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है. उन्होंने कहा कि हम विरोध में नहीं सहयोग में विश्वास रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस परिजयना में सहायक नदियां के पानी को जोड़ा जाएगा. इससे 21 जिलों में सिंचाई और पीने का पानी भी मिलेगा. इस परियोजना से राजस्थान और मध्यप्रदेश का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी. पीएम ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक साल आने वाले सालों की मजबूत नींव बनी है.
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार अनेक योजनाएं बना रही है. उन्होंने कहा कि गांवों की आर्थिक स्थिति ठीक हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने सौर ऊर्जा के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना के लिए रजिस्टर्ड करवा चुके हैं. 7 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन किया जा रहा है. हर परिवार ऊर्जादाता होगा तो बिजली से कमाई होगी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा एक विराट समाजिक आंदोलन. बीजेपी के लिए दल से बड़ा देश है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से जल संरक्षण के लिए कुछ समय निकालने की भी अपील की. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार राजस्थान के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ पहंचे. इस दौरान महिला मोर्चा प्रधानमंत्री की कार के आगे कलश लेकर अगवानी कर रहीं थी.. प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के समापन पर यह भव्य जनसभा आयोजित की गई सभा के आयोजन में भीड़ जुटाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ भाजपा संगठन ने भी अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी थी. 52,000 बूथों पर मंडल अध्यक्षों और विधायकों को कार्यकर्ताओं को लाने का दायित्व सौंपा था. कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए 6,000 बसों और 20,000 से अधिक छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई थी.
महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास : प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की जनता को 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें सबसे प्रमुख है 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) इस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराना है. यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होगी. प्रधानमंत्री इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया. इसके अलावा, पीएम मोदी राज्य को चार नई रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी.
विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है। इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/Fl7ypoRB2f
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2024
प्रधानमंत्री ने इस समारोह में 46,365 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया -
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास :
- 9416 करोड़ की लागत से कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती नदी पर महलपुर बैराज एवं चम्बल नदी पर जलसेतु (एक्वाडक्ट) सहित नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध तथा ईसरदा बांध में जल अपवर्तन तंत्र निर्माण.
- 676 करोड़ रुपए की लागत से धौलपुर से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामां और पहाड़ी तक पेयजल ट्रांसमिशन एवं चंबल- धौलपुर-भरतपुर रेट्रोफिटिंग का कार्य.
- 2,522 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी कार्यालय भवनों पर रूफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना.
- 1,200 करोड़ रुपए की लागत से पूगल (बीकानेर) में आरवीयूएनएल के 2000 मेगावाट सोलर पार्क का विकास.
- 590 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार मेगावॉट पूगल सोलर पार्क फेज प्रथम.
- 588 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार मेगावॉट पूगल सोलर पार्क फेज द्वितीय.
- 1382 करोड़ रुपए की लागत से भड़ला-3 और बीकानेर-3 कॉम्पलेक्स के इन्टरकनेक्शन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम हेतु प्रसारण तंत्र का सदृढ़ीकरण.
- 13028 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिड के राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिए प्रसारण तंत्र हेतु विभिन्न फेज के 5 कार्य.
- 5922 करोड़ रुपए की लागत से लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग, अजमेर-चंदेरिया (चित्तौडगढ़) रेलमार्ग एवं जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का कार्य.
इन परियोजनाओं का लोकार्पण :
- 1069 करोड़ रुपए की लागत से कालीसिंध नदी पर निर्मित नवनेरा बैराज.
- 764 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट विद्युत ट्रांसमिशन नेटवर्क एवं असेट मैनेजमेन्ट सिस्टम का कार्यान्वयन.
- 5,039 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिड के सोलर एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिए प्रसारण तंत्र सुदृढ़ीकरण के फेज-2 के 3 कार्य.
- 1420 करोड़ रुपए की लागत से 8-लेन दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के मेज नदी-एसएच-37 ए जंक्शन (पैकेज 12) खंड का लोकार्पण.
- 1308 करोड़ रुपए की लागत से 4-लेन जोधपुर रिंग रोड डांगियावास-जाजीवाल (पैकेज-1) खंड का लोकार्पण.
- 839 करोड़ रुपए की लागत से 6-लेन अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर देवगढ़-राजस्थान/गुजरात सीमा (पैकेज 8) खंड का लोकार्पण.
- 602 करोड़ रुपए की लागत से भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग के विद्युतीकरण कार्य.