बेतियाः बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आपके सामने वह व्यक्ति है जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे लेकिन दिपावली और छठ पूजा में घर जरूर लौटता है. प्रधानमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जिसने बचपन में ही घर छोड़ दिया. "मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटूं."
'पूरा भारत मेरा परिवार': प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है. हर भारत वासी मेरा परिवार है.' पीएम ने कहा कि आज हर भारतीय, हर गरीब और हर नौजवान कह रहा है 'मैं हूं मोदी का परिवार'. इस सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने मोदी का परिवार वाला बैनर लेकर भी पहुंचे. पीएम जब भावुक हो गए तो उन्होंने पीएम को वही बैनर दिखाकर बताया कि मैं मोदी का परिवार हूं.
बेतिया में जनसभा को संबोधितः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बेतिया हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान करोड़ों की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे परिवार को लेकर टिप्पणी करते हैं. कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है. पीएम ने कहा कि 'पूरा भारत मेरा परिवार है.'
पीएम ने परिवारवाद पर साधा था निशाना: दरअसल, पिछले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर निशाना साधा था. लालू यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था कि बिहार में सिर्फ परिवार का विकास किया गया. तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पार्टी का उत्तराधिकारी अपने पिता के कामों के बारे में क्यों नहीं बताया है. इसके ठीक अगले जिन पटना में जन विश्वास रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी.
लालू यादव ने परिवार को लेकर की थी टिप्पणी: लालू यादव ने जन विश्वास रैली में कहा था कि 'मोदी जी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी का परिवार क्यों नहीं है. मोदी को कोई संतान क्यों नहीं हुआ' लालू यादव के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने मोदी का परिवार नाम से अभियान छेड़ दिया. भाजपा के तमाम नेता और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल के BIO में 'मोदी का परिवार लिखा.' लालू यादव के इसी टिप्पणी को लेकर बुधवार को बेतिया में पीएम ने अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ेंः
बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'
'मैं भी चौकीदार' के बाद अब 'मैं हूं मोदी का परिवार' करने लगा ट्रेंड
'सिर्फ कहने या लिखने से नहीं होगा, बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा', रोहिणी आचार्य का BJP पर हमला