ETV Bharat / bharat

'सामाजिक न्याय, सैचुरेशन, तुष्टिकरण, संतुष्टिकरण, सेकुलरिज्म', PM मोदी ने बेगूसराय में हर मुद्दे को उठाया - बेगूसराय में पीएम मोदी

PM Modi Bihar Visit : बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, साथ ही विकास की गाथा को भी सुनाया. पीएम ने उस हर मुद्दे को उठाया जिसके बल पर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया जाए. पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi Etv Bharat
PM Modi Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 7:03 PM IST

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. पहले औरंगाबाद फिर बेगूसराय में उन्होंने लोकसभा चुनाव की हुंकार भरी. जहां एक ओर पीएम मोदी ने केन्द्र के कामों को गिनाया, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. औरंगाबाद में बिना नाम लिए तेजस्वी पर निशाना साधा, वहीं बेगूसराय में लालू राज और उनके रेल मंत्री के दौर को दोहराया.

पीएम मोदी का लालू यादव पर निशाना : पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 10 वर्षों में रेलवे के नाम पर, रेल के संसाधनों को कैसे लूटा गया, पूरा बिहार जानता है. लेकिन आज देखिए, पूरी दुनिया में भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की चर्चा हो रही है. भारतीय रेल का तेजी से बिजलीकरण हो रहा है. हमारे रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं वाले बन रहे हैं.

''बिहार ने दशकों तक परिवारवाद का नुकसान देखा है, परिवारवाद का दंश सहा है. परिवारवाद और सामाजिक न्याय, ये एक दूसरे के घोर विरोधी हैं. परिवारवाद, विशेष रूप से नौजवानों का, प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने की नीतीश कुमार की तारीफ : पीएम मोदी ने कहा कि, यही बिहार है, जिसके पास भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की एक समृद्ध विरासत है. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार, यहां इसी विरासत को आगे बढ़ा रही है. सच्चा सामाजिक न्याय सैचुरेशन से आता है. सच्चा सामाजिक न्याय, तुष्टिकरण से नहीं संतुष्टिकरण से आता है. मोदी ऐसे ही सामाजिक न्याय, ऐसे ही सेकुलरिज्म को मानता है.

''पुरानी सरकारों की बेरुखी के कारण बरौनी, सिंदरी, गोरखपुर, रामागुंडम के खाद कारखाने बंद पड़ गए थे. आज ये सारे कारखाने यूरिया में भारत की आत्मनिर्भरता की शान बन रहे हैं. इसलिए तो देश कहता है- मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. पहले औरंगाबाद फिर बेगूसराय में उन्होंने लोकसभा चुनाव की हुंकार भरी. जहां एक ओर पीएम मोदी ने केन्द्र के कामों को गिनाया, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. औरंगाबाद में बिना नाम लिए तेजस्वी पर निशाना साधा, वहीं बेगूसराय में लालू राज और उनके रेल मंत्री के दौर को दोहराया.

पीएम मोदी का लालू यादव पर निशाना : पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 10 वर्षों में रेलवे के नाम पर, रेल के संसाधनों को कैसे लूटा गया, पूरा बिहार जानता है. लेकिन आज देखिए, पूरी दुनिया में भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की चर्चा हो रही है. भारतीय रेल का तेजी से बिजलीकरण हो रहा है. हमारे रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं वाले बन रहे हैं.

''बिहार ने दशकों तक परिवारवाद का नुकसान देखा है, परिवारवाद का दंश सहा है. परिवारवाद और सामाजिक न्याय, ये एक दूसरे के घोर विरोधी हैं. परिवारवाद, विशेष रूप से नौजवानों का, प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने की नीतीश कुमार की तारीफ : पीएम मोदी ने कहा कि, यही बिहार है, जिसके पास भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की एक समृद्ध विरासत है. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार, यहां इसी विरासत को आगे बढ़ा रही है. सच्चा सामाजिक न्याय सैचुरेशन से आता है. सच्चा सामाजिक न्याय, तुष्टिकरण से नहीं संतुष्टिकरण से आता है. मोदी ऐसे ही सामाजिक न्याय, ऐसे ही सेकुलरिज्म को मानता है.

''पुरानी सरकारों की बेरुखी के कारण बरौनी, सिंदरी, गोरखपुर, रामागुंडम के खाद कारखाने बंद पड़ गए थे. आज ये सारे कारखाने यूरिया में भारत की आत्मनिर्भरता की शान बन रहे हैं. इसलिए तो देश कहता है- मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें :-

Watch Video: बेगूसराय में CM ने PM का ऐसे किया अभिवादन, स्वागत के लिए लोगों को हड़काया, हंसी नहीं रोक पाए मोदी

PM Modi Bihar Visit : बेगूसराय में पीएम मोदी बोले- 'बिहार का विकास होने पर ही देश का विकास होगा'

औरंगाबाद में नीतीश ने पीएम से कहा-'इस बार आप कम से कम 400 सीट जीतिएगा'

'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.