कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सहपात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. देश में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को देने वाले 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट को इसका इंतजार था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार रात को ही फाइनल आंसर की जारी कर दी थी और उसके बाद अभी स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. बीते साल से इस बार सामान्य कैंडिडेट की कटऑफ 27 अंक ज्यादा बढ़ गई है. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट में से 13,16,268 को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है. कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए उसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
बीते साल से बढ़ गई है कटऑफ: एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस बार जनरल और ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 164 अंक तक रही है. जबकि ओबीसी, एससी व एसटी की कट ऑफ 129 अंक है. इसी तरह से जनरल और ईडब्ल्यूएस के दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए कटऑफ 146 है. वहीं ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 129 अंक है. बीते साल जनरल और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 137 थी. जिसमें 27 अंक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी की कट ऑफ परसेंटाइल 107 थी. जिसमें 22 अंकों की बढ़त हुई है.
पढ़ें: बड़ी खबर : NTA ने जारी की NEET UG 2024 की फाइनल आंसर की, जल्द जारी होगा रिजल्ट - NEET UG 2024
यह रही है इस बार की कटऑफ:
- सामान्य व ईडब्ल्यूएस - 720 से 164
- ओबीसी एनसीएल - 163-129
- एससी - 163-129
- एसटी - 163-129