पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत आज से बिहार की 5 सीटों पर नामांकन शुरू हो रही है. जिन सीटों पर प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे, उनमें मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट शामिल है. नाम वापसी का अंतिम तारीख 29 अप्रैल है.
5 सीटों पर 13 मई को मतदान: इन पांचों सीटों पर 25 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 26 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी. वहीं, 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
पांचों सीटों पर एनडीए का कब्जा: 2019 के लोकसभा चुनाव में इन पांचों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. मुंगेर में जेडीयू के ललन सिंह, बेगूसराय में बीजेपी के गिरिराज सिंह, दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर, उजियारपुर में बीजेपी के नित्यानंद राय और समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट पर एलजेपी के प्रिंस राज की जीत हुई थी.
एनडीए बनाम महागठंबधन में मुकाबला: मुंगेर में ललन सिंह के सामने आरजेडी की ओर से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी मैदान में हैं. बीजेपी में गिरिराज सिंह के सामने सीपीआई के अवधेश राय हैं. दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर के सामने आरजेडी के ललित यादव हैं, जबकि उजियारपुर में नित्यानंद राय के सामने फिर से आरजेडी से आलोक मेहता है. वहीं समस्तीपुर में एलजेपीआर की शांभवी चौधरी के सामने अभी तक कांग्रेस ने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.
अंतिम दौर में तीसरे चरण के लिए नामांकन: शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. इसके तहत 5 सीटों अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल तक होगी, जबकि नाम 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
Ujiarpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास