ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 28.54 लाख पार, हेमकुंड साहिब पहुंचे इतने यात्री - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में भले ही मानसून ने चारधाम यात्रा की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया हो, लेकिन अभी तक पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. अभी तक 28 लाख 54 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 10:48 PM IST

उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, अब मानसून की बौछार के साथ ही चारधाम की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु धामों में पहुंच रहे हैं. अभी तक 28 लाख 54 हजार 139 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिब में 1,26,514 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: यमुनोत्री धाम में आज यानी 4 जुलाई को 1,682 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 1,086 पुरुष, 575 महिला और 21 बच्चे शामिल रहे. अब तक यमुनोत्री धाम में 4,75,979 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के आज यानी 4 जुलाई को 1,657 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 1,079 पुरुष, 543 महिला और 35 बच्चे शामिल रहे. अब तक गंगोत्री धाम में 5,07,249 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम में आज यानी 4 जुलाई को 3,683 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर शीश नवाया. जिसमें 2,427 पुरुष, 1,193 महिला और 63 बच्चे शामिल रहे. अभी तक केदारनाथ धाम में 10,25,608 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम में आज यानी 4 जुलाई को 5,324 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 3,404 पुरुष, 1,755 महिला और 165 बच्चे शामिल रहे. अभी तक बदरीनाथ धाम में 8,45,303 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में आज यानी 4 जुलाई को 1,456 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर पर मत्था टेका. जिसमें 990 पुरुष, 390 महिला और 76 बच्चे शामिल रहे. अभी तक हेमकुंड साहिब में 1,26,514 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, अब मानसून की बौछार के साथ ही चारधाम की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु धामों में पहुंच रहे हैं. अभी तक 28 लाख 54 हजार 139 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिब में 1,26,514 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: यमुनोत्री धाम में आज यानी 4 जुलाई को 1,682 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 1,086 पुरुष, 575 महिला और 21 बच्चे शामिल रहे. अब तक यमुनोत्री धाम में 4,75,979 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के आज यानी 4 जुलाई को 1,657 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 1,079 पुरुष, 543 महिला और 35 बच्चे शामिल रहे. अब तक गंगोत्री धाम में 5,07,249 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम में आज यानी 4 जुलाई को 3,683 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर शीश नवाया. जिसमें 2,427 पुरुष, 1,193 महिला और 63 बच्चे शामिल रहे. अभी तक केदारनाथ धाम में 10,25,608 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम में आज यानी 4 जुलाई को 5,324 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 3,404 पुरुष, 1,755 महिला और 165 बच्चे शामिल रहे. अभी तक बदरीनाथ धाम में 8,45,303 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में आज यानी 4 जुलाई को 1,456 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर पर मत्था टेका. जिसमें 990 पुरुष, 390 महिला और 76 बच्चे शामिल रहे. अभी तक हेमकुंड साहिब में 1,26,514 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.