ETV Bharat / bharat

हुड्डा के गढ़ में फिर से "हुड्डा" का कब्जा...दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया 2019 का बदला...रोहतक में 3 लाख से ज्यादा वोटों से BJP कैंडिडेट को दी मात - Deepender Hooda won Rohtak election

Deepender Hooda Won Rohtak Election: हरियाणा की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक रोहतक लोकसभा सीट पर एक बार फिर हुड्डा परिवार ने कब्जा कर किया है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल कर ली है. दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के अरविंद शर्मा को 3 लाख से ज्यादा वोटों से मात दे दी है.

lok-sabha-election-result-update-deepender-hooda-won-rohtak-election
हरियाणा की हॉट सीट रोहतक पर फिर हुड्डा का कब्जा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की हॉट सीट रोहतक पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. दीपेंद्र हुड्डा इस सीट से चौथी बार सांसद बने हैं. इससे पहले वे 2005, 2009, 2014 में लगातार तीन बार इस सीट से सांसद रहे. हालांकि 2019 में बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने उन्हें 7 हजार वोटों से हराया था. हालांकि इस बार उन्होंने अरविंद शर्मा को 3,40,000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. वर्तमान में वे हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद है और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेटे हैं.

रोहतक सीट पर कांग्रेस की विजय: गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि हुड्डा पिता-पुत्र ने जीत के लिए सभी हथकंडे अपना लिए हैं. हालांकि कांग्रेस पिछले काफी समय से रोहतक में सक्रिय थी. हुड्डा पिता-पुत्र द्वारा यहां पर जीत के लिए कड़ी मेहनत की जा रही थी. वहीं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रोहतक सीट पर लंबे अरसे से हुड्डा परिवार का दबदबा रहा है.

रोहतक सीट पर हुड्डा परिवार का इतिहास: रोहतक लोकसभा सीट पर 1952 से लेकर आज तक 16 बार में से इस सीट पर 10 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. खास बात ये है कि भूपेंद्र हुड्डा 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा चुनाव जीत कर चार बार जीत कर संसद पहुंचे. बता दें कि यहां हुड्डा ने तीन बार हरियाणा के दिग्गज नेता ताऊ देवीलाल को भी हराया था. इस बार साल 2024 में रणबीर हुड्डा की तीसरी पीढ़ी यानी दीपेंद्र हुड्डा ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. हरियाणा बनने से पहले ये सीट पंजाब का हिस्सा थी.

रोहतक लोकसभा सीट पर वोटिंग परसेंटेज: रोहतक लोकसभा में अगर वोटिंग की बात की जाए तो यहां पर इस बार 65.68 % मतदान दर्ज किया गया था. वहीं अगर रोहतक के मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 18,84,110 वोटर्स है. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 9,97,072 है, जबकि महिला मतदाता 8,87,017 है. वहीं रोहतक लोकसभा में 21 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.

रोहतक लोकसभा में 3 जिलों की 9 विधानसभा : रोहतक लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें रोहतक जिले की महम, गढ़ी सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर सीट शामिल है, जबकि झज्जर की बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, बेरी विधानसभा सीटें आती है. वहीं रेवाड़ी की कोसली सीट भी रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आती है.

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में देखें हरियाणा की सभी 10 सीटें का रिजल्ट, कहां से कौन जीता

ये भी पढ़ें: भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर फिर से बीजेपी का कब्जा...धर्मबीर सिंह ने राव दान सिंह को दी शिकस्त

चंडीगढ़: हरियाणा की हॉट सीट रोहतक पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. दीपेंद्र हुड्डा इस सीट से चौथी बार सांसद बने हैं. इससे पहले वे 2005, 2009, 2014 में लगातार तीन बार इस सीट से सांसद रहे. हालांकि 2019 में बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने उन्हें 7 हजार वोटों से हराया था. हालांकि इस बार उन्होंने अरविंद शर्मा को 3,40,000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. वर्तमान में वे हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद है और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेटे हैं.

रोहतक सीट पर कांग्रेस की विजय: गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि हुड्डा पिता-पुत्र ने जीत के लिए सभी हथकंडे अपना लिए हैं. हालांकि कांग्रेस पिछले काफी समय से रोहतक में सक्रिय थी. हुड्डा पिता-पुत्र द्वारा यहां पर जीत के लिए कड़ी मेहनत की जा रही थी. वहीं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रोहतक सीट पर लंबे अरसे से हुड्डा परिवार का दबदबा रहा है.

रोहतक सीट पर हुड्डा परिवार का इतिहास: रोहतक लोकसभा सीट पर 1952 से लेकर आज तक 16 बार में से इस सीट पर 10 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. खास बात ये है कि भूपेंद्र हुड्डा 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा चुनाव जीत कर चार बार जीत कर संसद पहुंचे. बता दें कि यहां हुड्डा ने तीन बार हरियाणा के दिग्गज नेता ताऊ देवीलाल को भी हराया था. इस बार साल 2024 में रणबीर हुड्डा की तीसरी पीढ़ी यानी दीपेंद्र हुड्डा ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. हरियाणा बनने से पहले ये सीट पंजाब का हिस्सा थी.

रोहतक लोकसभा सीट पर वोटिंग परसेंटेज: रोहतक लोकसभा में अगर वोटिंग की बात की जाए तो यहां पर इस बार 65.68 % मतदान दर्ज किया गया था. वहीं अगर रोहतक के मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 18,84,110 वोटर्स है. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 9,97,072 है, जबकि महिला मतदाता 8,87,017 है. वहीं रोहतक लोकसभा में 21 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.

रोहतक लोकसभा में 3 जिलों की 9 विधानसभा : रोहतक लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें रोहतक जिले की महम, गढ़ी सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर सीट शामिल है, जबकि झज्जर की बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, बेरी विधानसभा सीटें आती है. वहीं रेवाड़ी की कोसली सीट भी रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आती है.

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में देखें हरियाणा की सभी 10 सीटें का रिजल्ट, कहां से कौन जीता

ये भी पढ़ें: भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर फिर से बीजेपी का कब्जा...धर्मबीर सिंह ने राव दान सिंह को दी शिकस्त

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.