जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का राजस्थान पर विशेष फोकस है. तभी तो मिशन 25 को पूरा करने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बार बार राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. पहले चरण के मतदान समाप्त होने से पहले दूसरे चरण को 13 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने विशेष फोकस किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जालौर लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर को बांसवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में होने वाली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के ताबड़तोड़ दौरे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के प्रचार के दौरान 10 दिन में पांच बार राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान जनसभा और रोड शो के जरिए एक दर्जन से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों को कवर करने के बाद अब दूसरे चरण के लिए भी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह 11 बजे वे जालौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भीनमाल में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि जालोर से बीजेपी ने लुम्बाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है जो समाजसेवी होने के साथ एक उन्नत किसान के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, लुम्बाराम का मुकाबला पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से है. गहलोत जब से बेटे को टिकट मिला है तब जालौर पर पूरी तरह फोकस किए हुए हैं. माना जा रहा है पीएम के निशाने पर कांग्रेस के साथ आज पूर्व सीएम गहलोत भी रहने वाले हैं. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर दो बजे बांसवाड़ा के खेल मैदान में होने वाली चुनावी सभा में पहुंचेंगे. मोदी यहां भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे. बता दें को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार बड़ा दांव खेला है. महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कांग्रेस से भाजपा में शामिल करवा कर चुनाव मैदान में उतारा है. मालवीय पिछले 30 साल से कांग्रेस में थे, वे गहलोत राज में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. मालवीय का मुकाबला राजकुमर रोत से है. कांग्रेस यहां रोत को समर्थन कर रही है.