ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, कहा- अयोध्या में हिंसा होगी, पुलिस बोली- परिसर की सुरक्षा अभेद्य - GURPATWANT SINGH PANNU THREATENS

KHALISTANI TERRORIST THREATENS : अधिकारियों ने रामजन्म भूमि परिसर के सुरक्षा इंतजामों को परखा. पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी.

राम मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई.
राम मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:08 AM IST

अयोध्या : राम मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर यह धमकी दी. कहा कि 16 व 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी. हिंदुत्व विचारधारा के स्थली अयोध्या को हिला देंगे. इस धमकी के बाद राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं सुरक्षा अफसरों के अनुसार पूरे परिसर की सुरक्षा अभेद्य है.

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की ओर से जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में पूजा करते भी दिख रहे हैं. वहीं धमकी के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया.

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस के जवानों व पुलिस बल के साथ श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन पथ समेत पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है. 24 घंटे निगरानी की जाती है.

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि वीडियो जारी होने का मामला संज्ञान में है. अयोध्या व श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा सख्त है. अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि आतंकी पन्नू की ओर से वीडियो के माध्यम से धमकी की जानकारी मिली है. इस तरह के बयान पहले भी जारी किए गए हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा कर रहे हैं.

इससे पूर्व साल 2024 में ही 22 अगस्त को भी धमकी दी गई थी. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के जरिए यह धमकी दी गई थी. लिखा था कि मंदिर को बहुत जल्द नष्ट कर देंगे. यहां मस्जिद बनाएंगे. इस धमकी के बाद यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से आरोपी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार कर लिया था.

इसी कड़ी में इसी साल 28 मई को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी भरी पोस्ट सामने आई थी. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर मंदिर को उड़ाने की बात कही गई थी. बाद में कुशीनगर के बलुआ तकिया के रहने वाले 16 साल के एक किशोर को हिरासत में लिया गया था. जांच में पता चला था कि उसकी मानसिक हालत खराब है.

यह भी पढ़ें : किसान नेता ने ही रची थी धमकी की झूठी कहानी, सीएम व राम मंदिर को बम से उड़ाने का करवाया था मेल

अयोध्या : राम मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर यह धमकी दी. कहा कि 16 व 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी. हिंदुत्व विचारधारा के स्थली अयोध्या को हिला देंगे. इस धमकी के बाद राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं सुरक्षा अफसरों के अनुसार पूरे परिसर की सुरक्षा अभेद्य है.

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की ओर से जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में पूजा करते भी दिख रहे हैं. वहीं धमकी के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया.

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस के जवानों व पुलिस बल के साथ श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन पथ समेत पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है. 24 घंटे निगरानी की जाती है.

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि वीडियो जारी होने का मामला संज्ञान में है. अयोध्या व श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा सख्त है. अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि आतंकी पन्नू की ओर से वीडियो के माध्यम से धमकी की जानकारी मिली है. इस तरह के बयान पहले भी जारी किए गए हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा कर रहे हैं.

इससे पूर्व साल 2024 में ही 22 अगस्त को भी धमकी दी गई थी. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के जरिए यह धमकी दी गई थी. लिखा था कि मंदिर को बहुत जल्द नष्ट कर देंगे. यहां मस्जिद बनाएंगे. इस धमकी के बाद यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से आरोपी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार कर लिया था.

इसी कड़ी में इसी साल 28 मई को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी भरी पोस्ट सामने आई थी. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर मंदिर को उड़ाने की बात कही गई थी. बाद में कुशीनगर के बलुआ तकिया के रहने वाले 16 साल के एक किशोर को हिरासत में लिया गया था. जांच में पता चला था कि उसकी मानसिक हालत खराब है.

यह भी पढ़ें : किसान नेता ने ही रची थी धमकी की झूठी कहानी, सीएम व राम मंदिर को बम से उड़ाने का करवाया था मेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.