ETV Bharat / bharat

जोधपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- राम मंदिर भी बन गया और समाज विरोधियों का 'राम नाम सत्य' भी हो गया - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

UP CM Yogi Road Show in Jodhpur, राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो किया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि राम मंदिर भी बन गया और समाज विरोधियों का 'राम नाम सत्य' भी हो गया. उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

CM Yogi Targets Congress
गजेंद्र सिंह शेखावत और यूपी सीएम योगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 9:04 PM IST

योगी ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान पूरा रोड शो भगवा रंग में नजर आया. बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के समाप्ति पर जालोरी गेट चौराहे पर यूपी सीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा, विकास सहित अन्य क्षेत्रों में मोदी सरकार के कार्यकाल में देश अग्रणी रहा है. इसलिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के विकास में बहुत योगदान दिया है. जोधपुर हमारे लिए भी अत्यंत श्रद्धा का विषय है. योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि पिछली बार हमने कहा था कि राम मंदिर बनेगा तो आपको जयश्री राम बोलने आएंगे. 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. आप लोग जय श्रीराम बोल कर दर्शन करने जरूर आएं.

योगी ने कहा कि देशद्रोही जो समाज और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों का 'राम नाम सत्य होगा' और वो हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पीएम मोदी के हाथ और मजबूत करने के लिए 400 पार सीटें देने के लिए 26 अप्रैल को भाजपा को वोट दें और दिलाएं. सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान से शुरू हुए रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग नजर आए. योगी आदित्यनाथ का रोड सो करीब डेढ़ घंटे तक चला. उसके बाद सीएम योगी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें : जोशी के समर्थन में CM योगी का रोड शो, बोले- अब देश में पटाखा भी फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान देता है सफाई - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

भ्रम फैला रही है कांग्रेस - शेखावत : लोहावट विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न सभाओं में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों में झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करती है. इस बार भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि मैंने कोई काम नहीं किया, लेकिन भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस को पता होना चाहिए कि आज जोधपुर के चारों ओर जो रिंग रोड बनी है, वो प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरी सिफारिश पर बनाई. उन्होंने कहा कि पहले जोधपुर से अन्य जिलों की दूरी तय करने में कई घंटें लग जाते थे, लेकिन आज जिस तरह पिछले 10 वर्षों में जोधपुर में सड़कों का जाल बिछाया गया है, उसके बाद कई घंटों की जगह अब चंद घंटों में ही वह दूरी तय हो जाती है.

योगी ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान पूरा रोड शो भगवा रंग में नजर आया. बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के समाप्ति पर जालोरी गेट चौराहे पर यूपी सीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा, विकास सहित अन्य क्षेत्रों में मोदी सरकार के कार्यकाल में देश अग्रणी रहा है. इसलिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के विकास में बहुत योगदान दिया है. जोधपुर हमारे लिए भी अत्यंत श्रद्धा का विषय है. योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि पिछली बार हमने कहा था कि राम मंदिर बनेगा तो आपको जयश्री राम बोलने आएंगे. 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. आप लोग जय श्रीराम बोल कर दर्शन करने जरूर आएं.

योगी ने कहा कि देशद्रोही जो समाज और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों का 'राम नाम सत्य होगा' और वो हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पीएम मोदी के हाथ और मजबूत करने के लिए 400 पार सीटें देने के लिए 26 अप्रैल को भाजपा को वोट दें और दिलाएं. सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान से शुरू हुए रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग नजर आए. योगी आदित्यनाथ का रोड सो करीब डेढ़ घंटे तक चला. उसके बाद सीएम योगी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें : जोशी के समर्थन में CM योगी का रोड शो, बोले- अब देश में पटाखा भी फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान देता है सफाई - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

भ्रम फैला रही है कांग्रेस - शेखावत : लोहावट विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न सभाओं में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों में झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करती है. इस बार भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि मैंने कोई काम नहीं किया, लेकिन भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस को पता होना चाहिए कि आज जोधपुर के चारों ओर जो रिंग रोड बनी है, वो प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरी सिफारिश पर बनाई. उन्होंने कहा कि पहले जोधपुर से अन्य जिलों की दूरी तय करने में कई घंटें लग जाते थे, लेकिन आज जिस तरह पिछले 10 वर्षों में जोधपुर में सड़कों का जाल बिछाया गया है, उसके बाद कई घंटों की जगह अब चंद घंटों में ही वह दूरी तय हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.