जबलपुर : पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर में स्थित ऑफिसों के बाहर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगे हुए हैं, जिनमें बिजली बिल के बड़े बकायादारों के नाम लिखे हुए हैं. इनमें लगभग 20 बकाया दारों के नाम हैं जो जबलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से आते हैं इन सभी के ऊपर 50 हजार रु से लेकर 1 लाख तक का बिजली बिल बकाया है. बिजली विभाग अब बड़े बकायादारों को इसी तरह बिजली का झटका देकर बिल वसूलने की तैयारी में है.
सामाजिक दबाव की तकनीक
जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने कहा, '' विद्युत वितरण कंपनियां यह प्रयोग इसके पहले भी कर चुकी हैं और इसके अच्छे परिणाम मिले हैं. इस तरह से नाम सार्वजनिक करने से लोगों के ऊपर एक सामाजिक दबाव बनता है. अभी तो यह फ्लेक्स हमने केवल अपने ऑफिस के बाहर टांगे हैं. अभी इन पोस्टर्स को होर्डिंग्स के रूप में जबलपुर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसी तमाम जगहों पर भी टांगा जाएगा. इसके साथ ही जिस इलाके में यह बकायादार रहते हैं, वहां पर भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्ट टांगे जाएंगे ताकि बिजली बिल के बकायादार सामाजिक दबाव को महसूस करते हुए अपने बिजली बिलों का भुगतान करें. संजय अरोड़ा का कहना है कि बैंक अपनी वसूली के लिए भी इस तरह से लोगों के नाम सार्वजनिक करती है यह पहला मौका है जब बिजली विभाग को भी ऐसा करना पड़ रहा है.''
बिजली चोर भी हैं बकायादार
संजय अरोरा ने कहा, '' इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन लोगों ने बिजली बिल नहीं दिया. जब इनकी बिजली काट दी गई तो उन्होंने गैर कानूनी तरीके से कनेक्शन जोड़ लिया. इनमें से कुछ लोग बिजली बिल के नाम पर लड़ाई झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते हैं इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करना मजबूरी बन रहा है.''
बकायादारों में कई नेता भी शामिल
बिजली बिल के इन बकाया दारों की लिस्ट में शहर के कई नामचीन लोगों के नाम भी हैं. इस लिस्ट में शहर के एक बहुत बड़े बिल्डर का नाम भी है, जिन्होंने लगभग 63 हजार रु का बिजली बिल जमा नहीं किया है. शहर के ये बिल्डर अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. वही एक नाम जबलपुर के एक बड़े कांग्रेस नेता का भी है, इन्होंने भी लगभग 60 हजार रु का बिजली बिल जमा नहीं किया है. ये नेताजी भी प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं और जबलपुर के पूर्व विधानसभा से दो बार कांग्रेस के विधायक पद के लिए उम्मीदवार भी रह चुके हैं.
Read more - डांट और शाबाशी की होगी रेटिंग और सुधर जाएंगे रेलवे के कर्मचारी, यात्री यहां करें ग्रेडिंग |
फ्री में नहीं आती बिजली
यह बात सही है कि बिजली फ्री में पैदा नहीं होती. बेशक बिजली थोड़ी महंगी है लेकिन बिना बिजली के भी जीवन नहीं चलता. इसलिए यदि बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसका भुगतान करना जरूरी है ताकि यह व्यवस्था चलती रहे. यदि किसी को बिजली महंगी लगती है तो उसे बिजली के इस्तेमाल में कटौती करना चाहिए बजाय बिजली चोरी करने के. अभी भी बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है. बहरहाल बिजली बिलों के बकायादारों के खिलाफ लगे पोस्टर कितना असर दिखाएंगे यह देखना होगा.