ETV Bharat / bharat

भारत चीन सीमा पर ITBP का इंस्पेक्टर वीरगति को हुआ प्राप्त, LAC पर पुल बनाते समय नाले में बहा डोईवाला का जांबाज - ITBP Inspector Chandra Mohan Singh - ITBP INSPECTOR CHANDRA MOHAN SINGH

Chandra Mohan Singh pass away हिमाचल प्रदेश में भारत चीन सीमा पर (LAC) करग्युपा नाले को पार करने के लिए अस्थायी पुल बनाते समय उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह हादसे का शिकार हो गए और वीरगति को प्राप्त हो गए. सूचना मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Chandra Mohan Singh
निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 5:11 PM IST

डोईवाला: आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह हिमाचल प्रदेश में भारत चीन सीमा पर (LAC) विशेष पेट्रोलिंग करते समय करग्युपा नाले में गिरने से वीरगति को प्राप्त हो गए हैं. वीरगति की खबर मिलते ही क्षेत्र में गम का माहौल है. मौसम खराब होने के चलते उनका पार्थिव शरीर अभी तक उत्तराखंड नहीं पहुंचा है. 27 जुलाई को उनके पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाए जाने की संभावना है.

अस्थायी पुल बनाते समय नाले में बहे निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह: बता दें कि भारत चीन सीमा के पास भारत अग्रिम चौकी से आगे करग्युपा नाला पार करते समय आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह अपने साथियों के लिए अस्थायी पुल बना रहे थे, तभी वह नाले में गिर गए. 100 मीटर की दूरी पर टीम द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया और नजदीकी आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए.

1987 में कांस्टेबल के पद पर हुए थे भर्ती: आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह 24 सितंबर 1987 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में वो निरीक्षक के पद पर तैनात थे. वह डोईवाला जौलीग्रांट चौक के पास रहते थे. उनके भाई देवेंद्र सिंह नेगी डोईवाला में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, जबकि बहन आईजी गढ़वाल कार्यालय में एएसआई के पद पर तैनात हैं. पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शहीद चंद्र मोहन सिंह के दो बच्चे हैं. बेटा 26 साल और बेटी 23 साल की है.

ये भी पढ़ें

डोईवाला: आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह हिमाचल प्रदेश में भारत चीन सीमा पर (LAC) विशेष पेट्रोलिंग करते समय करग्युपा नाले में गिरने से वीरगति को प्राप्त हो गए हैं. वीरगति की खबर मिलते ही क्षेत्र में गम का माहौल है. मौसम खराब होने के चलते उनका पार्थिव शरीर अभी तक उत्तराखंड नहीं पहुंचा है. 27 जुलाई को उनके पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाए जाने की संभावना है.

अस्थायी पुल बनाते समय नाले में बहे निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह: बता दें कि भारत चीन सीमा के पास भारत अग्रिम चौकी से आगे करग्युपा नाला पार करते समय आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह अपने साथियों के लिए अस्थायी पुल बना रहे थे, तभी वह नाले में गिर गए. 100 मीटर की दूरी पर टीम द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया और नजदीकी आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए.

1987 में कांस्टेबल के पद पर हुए थे भर्ती: आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह 24 सितंबर 1987 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में वो निरीक्षक के पद पर तैनात थे. वह डोईवाला जौलीग्रांट चौक के पास रहते थे. उनके भाई देवेंद्र सिंह नेगी डोईवाला में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, जबकि बहन आईजी गढ़वाल कार्यालय में एएसआई के पद पर तैनात हैं. पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शहीद चंद्र मोहन सिंह के दो बच्चे हैं. बेटा 26 साल और बेटी 23 साल की है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 26, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.