पटनाः बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा. इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने मंगलवार की शाम कर दी है. इससे बिहार में कर्पूरी ठाकुर को मानने वाले लोगों में हर्ष का माहौल है. दूसरी ओर राजनीतिक पार्टी इसका श्रेय लेने में भी जुट गई है. बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जाएगी. बिहार में जदयू, राजद और भाजपा दोनों बड़े धूमधाम से कार्यक्रम करने जा रही है.
भारत रत्न देने की घोषणाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जदयू, राजद और भाजपा तीनों बिहार में अति पिछड़ा वोटरों पर निशाना लगा रही है. बुधवार को तीनों पार्टी अलग-अलग जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. तीनों अपने-अपने दावे कर रहे हैं कि वे कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी हैं. इसी बीच मंगलवार की शाम केंद्र सरकार की ओर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गई है.
विभिन्न दलों की प्रतिक्रिया : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ''केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के बाद पिछड़ा अति पिछड़ा और दलित समाज के लोग बेहद खुशी है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के सपने को नरेंद्र मोदी ने ही सच किया.'' भाजपा नेता ऋतुराज ने कहा कि ''कर्पूरी ठाकुर के नाम पर लोग परिवार को बढ़ा रहे थे और सत्ता सुख भोग रहे थे. नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से बिहारवासी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.''
जदयू (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि ''देर से सही जननायक कर्पूरी ठाकुर को न्याय मिला है और भारत रत्न दिया गया है. नीतीश कुमार लंबे अरसे से जननायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे थे. हम उम्मीद करते हैं कि लोग जननायक के बताए रास्ते पर चलेंगे.'' राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि ''जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिए था. हमारे नेता तेजस्वी यादव कई बार मांग कर चुके थे. और राज्यसभा सांसद मनोज यादव नए इस मुद्दे को सदन में भी उठाया था. राष्ट्रीय जनता दल के प्रयासों से जननायक को भारत रत्न मिल पाया है.''
वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी का मानना है कि ''केंद्र के फैसले से बिहार के तमाम नागरिक खुश हैं. राजनीतिक दल भी लंबे अरसे से मांग कर रहे थे. जाहिर है कि केंद्र के ऐलान के बाद अब श्रेय लेने की होड़ लगने वाली है.''
श्रेय लेने की होड़ः इसकी घोषणा होते ही अब इसका श्रेय लेने की होड़ लग गई है. जदयू अपना अलग दावा कर रही है तो भाजपा की ओर से अलग दावा किया जा रहा है. इसमें राजद भी पीछे नहीं है. बता दें कि काफी लंबे समय से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी. इसमें सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव आदि शामिल हैं.
100वीं जयंती मनायी जाएगीः बिहार में दो बार सीएम रहे कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले में हुआ था. अपने कार्यकाल में इन्होंने पिछड़ा अति पिछड़ा के लिए बहुत काम किया. शिक्षा और रोजगार में इनका सराहनीय योगदान रहा. अति पिछड़ों के सबसे बड़े नेता के तौर पर कर्पूरी ठाकुर की पहचान होती है. बुधवार को जननायक की 100वीं जयंती मनायी जाएगी. इससे ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.
'नीतीश कुमार को धन्यवाद': जदयू की ओर से इसका श्रेय लेने का काम शुरू हो गया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा यह सभी जानता है कि सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा पर चलने वाले व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार कर्पूरी जी को भारत्न देने के लिए लंबे समय से मां कर रहे थे. इसका नतीजा है कि भारत सरकार ने इसकी घोषणा की. जदयू ने नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
"केंद्र की ओर से फैसला आया है कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है. वे लंबे समय से इसके लिए मांग कर रहे थे. सीएम कर्पूरी जी के आदर्शों पर चलने का काम कर रहे हैं. यह सभी के लिए हर्ष का विषय है. मैं सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं." -अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू
यह भी पढ़ेंः बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न, पीएम नरेन्द्र मोदी ने जननायक के अतुलनीय योगदान को किया याद