दिल्ली/ पटना : भारतीय जानता पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बिहार के उम्मीदवारों के भी नाम हैं. गिरिराज सिंह और राधामोहन सिंह समेत कई पुराने वर्तमान सांसदों को टिकट मिला है. जबकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट कट गया है. बिहार बीजेपी ने कुल 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. चार नए चेहरों पर बीजेपी ने दांव चला है.
बक्सर से कंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की छुट्टी : पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मधुबनी से अशोक यादव, सारण से राजीव प्रताप रूडी, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल, उजियारपुर से नित्यानंद राय, और अररिया से प्रदीप सिंह को पार्टी ने फिर से रिपीट किया है. जबकि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से राजभूषण निषाद, नवादा से विवेक ठाकुर का नाम है.
बीजेपी के लोकसभा वार उम्मीदवारों के नाम
1.बेगूसराय से गिरिराज सिंह (रिपीट)
2.उजियारपुर से नित्यानंद राय (रिपीट)
3.पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद (रिपीट)
4.आरा से आरके सिंह (रिपीट)
5.पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह (रिपीट)
6.महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल (रिपीट)
7.सारण से राजीव प्रताप रूडी (रिपीट)
8.पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल (रिपीट)
9.मधुबनी से अशोक कुमार यादव (रिपीट)
10.अररिया से प्रदीप कुमार सिंह (रिपीट)
11.दरभंगा से गोपालजी ठाकुर (रिपीट)
12.पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव (रिपीट)
13.औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह (रिपीट)
14.बक्सर से मिथिलेश तिवारी (नया चेहरा)
15.सासाराम से शिवेश राम (नया चेहरा)
16.नवादा से विवेक ठाकुर (नया चेहरा)
17.मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद (नया चेहरा)
बाहुबली सूरजभान सिंह की फैमिली को झटका : भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं सबसे बड़ा झटका बाहुबली नेता सूरजभान सिंह को लगा है. सूरजभान सिंह के परिवार से किसी भी सदस्य को टिकट नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी ने युवा चेहरे को भी मौका दिया है. नवादा लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं, लोक जनशक्ति पार्टी ने नवादा सीट को भाजपा के लिए छोड़ दिया था. सूरजभान सिंह पत्नी या भाई के लिए प्रयास कर रहे थे. लेकिन नवादा सीट पर भाजपा ने राज्यसभा सांसद और सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को टिकट दिया है.
इन माननीयों का कटा टिकट : नवादा सासाराम बक्सर और मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने नए प्रत्याशी खड़े किए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट कट गया है .70 की उम्र पार कर चुके छेदी पासवान को भी टिकट नहीं दिया गया है. अजय निषाद का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है.
बिहार बीजेपी की लिस्ट में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के लिए जो सूची जारी की है. उसमें एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. इससे पहले रमादेवी शिवहर से सांसद थीं, लेकिन शिवहर सीट जदयू के खाते में चली गई है. पटना साहिब सीट पर प्रमुख दावेदार ऋतुराज सिंह को भी निराशा हाथ लगी है. ऋतुराज सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में भी टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था. इस बार भी पटना साहिब से टिकट चाहते थे, नेतृत्व ने पटना साहिब पर फिर से 70 की उम्र पार कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को लड़ाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें-
- 'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha seat
- JDU उम्मीदवारों की सूची जारी, शिवहर से लवली आनंद को मौका, सिवान से कविता सिंह बेटिकट - JDU Candidates List
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा को मिला चुनाव चिह्न, निर्वाचन आयोग ने दिया 'गैस सिलेंडर' सिंबल - Upendra Kushwaha Election Symbol