कोटा. पहले खुदकुशी के मामलों और अब छात्रों के लापता होने की खबरों ने कोटा पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी है. ताजा मामला शहर के महावीर नगर प्रथम इलाके से सामने आया है. यहां एक हॉस्टल में रहने वाला कोचिंग छात्र लापता हो गया है. बताया गया कि छात्र रविवार को टेस्ट देने के लिए कोचिंग संस्थान के लिए निकला था, लेकिन वो वहां नहीं गया और न ही वापस अपने हॉस्टल लौटा. छात्र मूल रूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावर का रहने वाला है. वहीं, एमपी पुलिस ने कोटा पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद हरकत में आई कोटा पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, बताया गया कि छात्र मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के गडरिया महादेव इलाके की ओर गया था. ऐसे में पुलिस उसे उस एरिया में तलाश रही है. साथ ही चंबल नदी में भी एसडीआरएफ की टीम को छात्र की तलाश के लिए लगाया गया है.
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट : कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 16 वर्षीय छात्र रचित सोंधिया पुत्र जयनारायण के परिजनों ने कोटा के जवाहर नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें पता चला कि छात्र कैब बुक करके गडरिया महादेव इलाके की ओर गया था, लेकिन वो वहां से वापस नहीं लौटा. ऐसे में अब छात्र की जंगल और चंबल नदी में भी तलाश शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें - पीजी मलिक की सूचना पर पुलिस ने तलाशा लापता कोचिंग छात्र, करवाई काउंसलिंग
छात्र की तलाश में जुटी पुलिस : उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के जरिए सर्च अभियान शुरू किया गया है. साथ ही पूरे इलाके में छात्र की तलाश की जा रही है. वहीं, मोबाइल बंद होने से उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है. साथ ही हॉस्टल से निकलने से पहले उसने अपने परिजनों को मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा था कि वो शाम को उनसे बात करेगा. हालांकि, उसके बाद उसका कोई फोन या मैसेज परिजनों को नहीं आया. उन्होंने बताया कि छात्र मध्यप्रदेश के ब्यावरा से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन की तैयारी करने के लिए कोटा आया था. करीब एक साल से वो यहां पर एक निजी कोचिंग में क्लास ले रहा था.