रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. बीती रात से पहाड़ों में अचानक मौसम बदला है और केदारनाथ धाम के साथ ही सभी ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है. वहीं निचले स्थानों में बारिश दस्तक दे चुकी है. केदारनाथ में बर्फबारी और निचले स्थानों पर बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. यहां लोग ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं.
केदारनाथ धाम में 6 इंच गिरी नई बर्फ, मिनी स्विटजरलैंड चोपता पहुंच रहे पर्यटक: गुरुवार सुबह मुख्यालय के साथ ही जनपद के सभी कस्बों में बारिश हुई. जबकि केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, चोपता, देवरियाताल आदि स्थानों में बर्फबारी हुई है. केदारनाथ धाम में बुधवार रात से बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो गुरुवार सुबह 11 बजे तक जारी रही. केदारनाथ में 6 इंच नई बर्फ गिरी है, जबकि सम्पूर्ण केदारपुरी में ढाई से तीन फीट बर्फ मौजूद है.
वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार रात से बर्फबारी हुई जो गुरुवार 11 बजे तक जारी रही. इसके बाद आसमान में बादल छाए रहे. बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इसके बावजूद भी आईटीबीपी के सुरक्षा जवान बाबा केदारनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
बर्फबारी से बढ़ी पानी की समस्या: केदारनाथ धाम में अत्यधिक बर्फबारी होने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. बर्फ को पिघलाकर पानी का उपयोग किया जा रहा है. वहीं बारिश और बर्फबारी के चलते सम्पूर्ण जनपद में शीतलहर चलने लगी है. लोग ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि मिनी स्विटजरलैंड चोपता में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से चोपता की खूबसूरत वादियों का दीदार करने को लेकर पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जौनसार बावर में शानदार बर्फबारी, रुई के फाहों की तरह गिर रही बर्फ, झूम उठे व्यवसायी और पर्यटक
ये भी पढ़ें- बर्फ से ढके औली के बुग्याल, पर्यटक उठा चीयर लिफ्ट से वादियों का लुत्फ, स्लोप पर स्कीयर बहा रहे पसीना
ये भी पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ धाम, चोपता में स्नोफॉल से उमड़े पर्यटक, जमकर उठा रहे लुत्फ