मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dr. Govind Singh on RSS संघ प्रचारक रहे यशवंत शिंदे के खुलासे पर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने की जांच की मांग

By

Published : Sep 4, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 1:04 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे यशवंत शिंदे द्वारा आरएसएस को लेकर किए गए खुलासे पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सवाल उठाए हैं. डॉ गोविंद सिंह ने पीएम मोदी से मामले की जांच कराने की मांग की है. Leader of Opposition Govind Singh,Yashwant said RSS gave training to make bombs,Yashwant Shinde allegation on RSS

Dr. Govind Singh
गोविंद सिंह

भोपाल।मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे यशवंत शिंदे द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खुलासे पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने न्यायालय से आग्रह किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को ना सिर्फ जबाव देना चाहिए, बल्कि इस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाते हुए इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.

गोविंद सिंह ने की जांच की मांग
पीएम मोदी से की मामले की जांच कराने की मांगनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संघ प्रचारक रहे यशवंत शिंदे ने एक वीडियो जारी कर बड़ा खुलासा किया है. जिसमें वर्ष 2003 में उन्हें पुणे के सिंहगढ़ की तलहटी में एक स्थान पर बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी. वीडियो में शिंदे ने यह दावा भी किया है कि वर्ष 2004 में भाजपा को फायदा पहुंचाने की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश भर में बम धमाकों की साजिश रची थी. इस मामले को लेकर शिंदे गवाह बनने के लिए भी तैयार हैं, डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराएं. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी का हो जाए.

Indore Pension Scam पेंशन घोटाले पर कैलाश विजयवर्गीय मौन, केस के लिए कांग्रेस की कवायद जारी

क्या है मामला

गौरतलब है कि मुंबई में रहने वाले यशवंत शिंदे ने दावा किया है कि 2006 के पटबंधरे नगर बम विस्फोट आरएसएस ने करवाए थे.यशवंत शिंदे ने दावा किया है कि वह 1995 से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्य रहे हैं. वह नांदेड़ बम विस्फोट में मारे गए हिमांशु पांसे और 20 अन्य लोगों के साथ इस प्रशिक्षण में शामिल हुए थे. शिंदे ने कहा है कि वह नांदेड़ में कई बार हिमांशु पानसे से मिलने गए थे और उनसे कहा था कि ऐसा न करें. यशवंत शिंदे ने नांदेड़ की एक अदालत में एक आवेदन दायर कर कहा है कि वह इस मामले में गवाह बनने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनके पास धमाके से जुड़ी सारी जानकारी है. ( Leader of Opposition Govind Singh,Yashwant said RSS gave training to make bombs,Yashwant Shinde allegation on RSS )

Last Updated : Sep 4, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details