कटनी। मध्य प्रदेश में इस समय जीएसटी टीम की छापेमारी से माहौल गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को के कटनी शहर के बरही रोड में संचालित आहूजा इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी में जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. टीम के द्वारा अहूजा इलेक्ट्रॉनिक्स एजेंसी में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. यहां पर विभाग द्वारा बड़ी गड़बड़ी की आशंका के तहत छापामार कार्रवाई की है.
जीएसटी टीम की छापेमारी
आहूजा एजेंसी नामी कंपनी हैवल्स के इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बड़े पैमाने पर व्यापार करती है. इस प्रतिष्ठान में लंबे हेर फेर की शिकायत विभाग को मिली थी. जिसके तहत विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. टीम के द्वारा प्रतिष्ठान की शटर बाहर से गिराकर जांच की जा रही है. लोगों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि आहूजा इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी जा सकती है. जीएसटी टीम की छापेमारी से शहर के व्यापारियों में भय का माहौल देखा गया.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में नकली एनर्जी ड्रिंक बना रही फैक्ट्री पर छापेमारी, हिरासत में फैक्ट्री संचालक |
दुकानें बंद कर भाग गए व्यापारी
हालात ये हो गए कि जीएसटी की टीम के आने की सूचना मिलते ही कई व्यापारी दुकान बंद करके चले गए. बड़े-बड़े बाजारों में इस टीम की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. जीएसटी की टीम दुकानों की जांच करने में लगी है और गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माना लगा रही है. वहीं, लोगों का आरोप है कि छापेमारी की आड़ में कारोबारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इस मामले पर वहां मौजूद अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होने अभी कुछ भी बोलने से मना कर दिया