Pachmarhi Monkey Terror: सबसे शरारती जानवरों की बात की जाए तो बंदर का नाम सबसे पहले आता है. इंसानों के पूर्वज माने जाने वाले बंदर कभी इंसानों की नकल उतारते हुए तो कभी इंसानों की तरह ही खाते पीते हुए देखे जाते हैं. बंदरों की हरकतें देखकर अकसर हंसी आ जाती है. लोगों का सामान चुराने में भी बंदर सबसे आगे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बंदर पैसे भी चुरा लेते हैं. अगर नहीं सुना है तो यह खबर पढ़कर आप चौंक जाएंगे. क्योंकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में बंदर पर्यटक के 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
पर्यटक का पैसों से भरा बैग लेकर बंदर फरार
हिल स्टेशन पचमढ़ी के मार्केट में शुक्रवार को एक बंदर पर्यटक के वाहन से 1 लाख रुपए का बैग लेकर रफू चक्कर हो गया. इसके बाद बंदर एक मकान की छत पर चढ़ गया, यहां बैठकर बैग की तलाशी ली. जब उसे खाने के लिए बैग में कुछ नहीं मिला तो उसने नोटों की बारिश करना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर पर्यटक और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. बंदर द्वारा रुपयों की बारिश देखकर महाराष्ट्र से आए सैलानी की सांसे फूलने लगीं. हालांकि इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बंदर को भागने का प्रयास किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद बंदर एक मकान की छत पर लगे टीन पर पैसे छोड़कर भाग गया.
Also Read: |
पचमढ़ी में बंदरों का आतंक, लोग परेशान
आपको बता दें कि, पचमढ़ी में इस समय बंदरों ने काफी आतंक मचा के रखा है. लोगों को काटने के अलावा उनका सामान भी लेकर यह बंदर भाग रहे हैं, जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन और प्रशासन बंदरों को हटाने को लेकर सजग नहीं है. जिसके चलते आए दिन बंदरों से लोग परेशान रहते हैं. साथ ही उनको नुकसान भी हो रहा है.