ETV Bharat / state

कूडो में मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ी, बुल्गारिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिखेरेंगे जलवा - MP KUDO PLAYER IN CHAMPIONSHIP

जापान से शुरू हुआ कूडो खेल दुनियाभर में पहचान बना रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ.

MP KUDO PLAYER IN CHAMPIONSHIP
कूडो में मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 10:06 PM IST

सागर: एक बार फिर मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने कूडो जैसे नए खेल में जलवा दिखाया है. हाल ही में सूरत में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टिकट पक्का कर लिया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश से चयनित 8 खिलाडियों में से 4 खिलाड़ी सागर के हैं, इनमें से एक सोहेल खान तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखरेंगे.

सूरत में ट्रायल में दिखाया शानदार खेल

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कूडो जैसे नए खेल में भी वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. जुलाई अगस्त 2025 में बुलगारिया में होने जा रही कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 8 और 9 फरवरी को गुजरात के सूरत में ट्रायल आयोजित किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है. ये सभी खिलाड़ी बुलगारिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगे. खास बात ये है कि इन 8 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी सागर के हैं.

बुल्गारिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिखेरेंगे जलवा (ETV Bharat)

किस तरह से खेला जाता है कूडो

महज 24 साल पहले कूडो खेल की शुरूआत जापान से हुई थी. इसे मिश्रित मार्शल आर्ट भी कहा जाता है, लेकिन इस खेल का उद्देश्य आक्रमकता के साथ सुरक्षा और व्यवहारिकता है. जापान के ताकाशी अजुमा ने इसे ईजाद किया था. ये खेल पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैला है और फिलहाल 50 से ज्यादा देश इस खेल में अपना कौशल दिखा रहे हैं. भारत में ये खेल काफी लोकप्रिय है और खासकर मध्य प्रदेश में इस खेल के खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है.

MP Player Good Performance in Surat
सूरत में ट्रायल में दिखाया शानदार खेल (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश से चुने गए ये खिलाड़ी

मोहम्मद सोहेल खान- सागर ( तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित), वैष्णवी सिंह, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह (चारों खिलाडी सागर से), अथर्व गुप्ता और प्रतीक सिंह (सतना) स्वालेह खान और मंथन टैंक (भोपाल)

सागर: एक बार फिर मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने कूडो जैसे नए खेल में जलवा दिखाया है. हाल ही में सूरत में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टिकट पक्का कर लिया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश से चयनित 8 खिलाडियों में से 4 खिलाड़ी सागर के हैं, इनमें से एक सोहेल खान तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखरेंगे.

सूरत में ट्रायल में दिखाया शानदार खेल

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कूडो जैसे नए खेल में भी वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. जुलाई अगस्त 2025 में बुलगारिया में होने जा रही कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 8 और 9 फरवरी को गुजरात के सूरत में ट्रायल आयोजित किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है. ये सभी खिलाड़ी बुलगारिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगे. खास बात ये है कि इन 8 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी सागर के हैं.

बुल्गारिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिखेरेंगे जलवा (ETV Bharat)

किस तरह से खेला जाता है कूडो

महज 24 साल पहले कूडो खेल की शुरूआत जापान से हुई थी. इसे मिश्रित मार्शल आर्ट भी कहा जाता है, लेकिन इस खेल का उद्देश्य आक्रमकता के साथ सुरक्षा और व्यवहारिकता है. जापान के ताकाशी अजुमा ने इसे ईजाद किया था. ये खेल पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैला है और फिलहाल 50 से ज्यादा देश इस खेल में अपना कौशल दिखा रहे हैं. भारत में ये खेल काफी लोकप्रिय है और खासकर मध्य प्रदेश में इस खेल के खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है.

MP Player Good Performance in Surat
सूरत में ट्रायल में दिखाया शानदार खेल (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश से चुने गए ये खिलाड़ी

मोहम्मद सोहेल खान- सागर ( तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित), वैष्णवी सिंह, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह (चारों खिलाडी सागर से), अथर्व गुप्ता और प्रतीक सिंह (सतना) स्वालेह खान और मंथन टैंक (भोपाल)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.