Dhar Donkey Shamshan Totka: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन सही तौर पर मॉनसून अभी आया नहीं है. प्रदेश के कई हिस्से अभी भी बारिश से अछूत हैं. जहां गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. वहीं मॉनसून में अच्छी बारिश को लेकर हर जगह अलग-अलग टोकटे अपनाए जाते हैं. कहीं मेढक-मेढकी की शादी की जाती है, तो कहीं पूजा-पाठ और हवन यज्ञ होता है. इसी तरह का टोटका एमपी के धार जिले के सलकनपुर गांव में भी देखने मिला. जहां ग्रामीणों ने इंद्र भगवान को प्रसन्न करने अलग तरीका अपनाया.
धार में बारिश करवाने अनूठा रिवाज
कुछ ही दिनों में जुलाई महीने की शुरूआत हो जाएगी और अभी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों पर या तो बारिश हुई नहीं है, या फिर हल्की बारिश से लोगों को संतोष करना पड़ा. लिहाजा बारिश न होने से कई जगहों के किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिच गई है. किसानों को खेतों में खड़ी अपनी फसलों की चिंता सता रही है, क्योंकि किसानों ने छुटपुट बारिश के बाद खेतों में बोवनी कर दी. अब बारिश नहीं होने से वे बैचेन हैं. आसमान में बस काले बादल छाए रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती. मध्य प्रदेश के धार जिले के सकलनपुर गांव में इंद्र देवता को मनाने के लिए एक अनूठा ही रिवाज है.
गधे पर बैठाकर चिता के लगवाए फेरे
यहां ग्रामीणों ने पूर्वजों के बताए टोटके अपनाए. जहां पटेल समुदाय के एक शख्स को गधे पर बैठाकर उसे नगर भ्रमण कराया गया. इसके बाद श्मशान घाट ले जाकर पहले चिता के सात फेरे लगवाए. फिर स्थानीय तीन मुक्तिधामों पर पहुंचे. जहां चिता की राख के पास उस शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर सात बार परिक्रमा करवाई गई. इस दौरान ग्रामीण ढोल-बाजे के साथ पीछे-पीछे नाचते गाते जा रहे थे. ग्रामीणों का मानना है कि पटेल गांव के मुखिया होते हैं और गधे पर बैठाकर उनकी परिक्रमा निकालकर तीन श्मशान घाटों में चिता की परिक्रमा कराने से इंद्र देव खुश होते हैं. इसके बाद क्षेत्र में झमाझम बारिश होती है. जिससे किसानों की फसलों को जीवन दान मिलता है.
यहां पढ़ें... मंदसौर में बरसात के लिए अजीबो-गरीब टोटका, बारिश न होने पर लोगों ने गधों को खिलाये गुलाब जामुन सिवनी में बारिश के लिए अनोखा टोटका, मेंढक-मेंढकी की निकाली बारात |
इंद्र देव से अच्छी बारिश की कामना
गौरतलब है की मध्य प्रदेश में मॉनसून की बेरुखी के कारण प्रदेश के कई जिले के किसान चिंतित हैं और टोटके की अलग-अलग तस्वीरें भी निकलकर सामने आ रही है. ऐसी ही यह तस्वीर धार जिले से निकलकर सामने आई है. जिसमे ग्रामीण परंपराओं के अनुसार गांव के पटेल को गधे पर बैठाकर यह सब कुछ करते है, जिसमें उनका मानना है की इंद्रदेव प्रसन्न होंगे,और उनके क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी.