सिंगरौली: जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी संजू दुबे का अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी कारण हमेशा पत्नी से झगड़ा होता था. बीते 11 फरवरी को भी प्रेमिका का फोन आया था, पत्नी ने संजू से पूछा कि किसका फोन है? इसी कारण युवक उत्तेजित होकर पत्नी से मारपीट करने लगा और पत्नी की हत्या कर दिया. चितरंगी थाना में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डॉक्टर को हुई हत्या की आशंका
आरोपी संजू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के बेहोश होने का नाटक रचा और मृत पत्नी पार्वती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी लेकर गया, जहां डॉ. ने पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को महिला के गले पर चोट का निशान देखकर शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही मृतक के मायके वालों को भी अस्पताल बुलाकर इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर की टीम से कराया गया. जिसके बाद महिला के हत्या की पुष्टि हुई है.
- सतना में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
- शादीशुदा महिला के 2 प्रेमी!, दूसरे प्रेमी के चक्कर में एक की ली बलि, आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "चितरंगी थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या कर दी गई है. आरोपी संजू का अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध करने पर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. घटना वाले दिन भी प्रेमिका का फोन आया था जिसके बाद विवाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है."