ETV Bharat / state

सिंगरौली में पत्नी ने पूछी कॉल की डिटेल, पति ने उतारा मौत के घाट - SINGRAULI HUSBAND ACCUSED OF MURDER

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

HUSBAND ARRESTED FOR MURDER
पत्नी के हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 8:34 PM IST

सिंगरौली: जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी संजू दुबे का अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी कारण हमेशा पत्नी से झगड़ा होता था. बीते 11 फरवरी को भी प्रेमिका का फोन आया था, पत्नी ने संजू से पूछा कि किसका फोन है? इसी कारण युवक उत्तेजित होकर पत्नी से मारपीट करने लगा और पत्नी की हत्या कर दिया. चितरंगी थाना में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डॉक्टर को हुई हत्या की आशंका

आरोपी संजू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के बेहोश होने का नाटक रचा और मृत पत्नी पार्वती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी लेकर गया, जहां डॉ. ने पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को महिला के गले पर चोट का निशान देखकर शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही मृतक के मायके वालों को भी अस्पताल बुलाकर इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर की टीम से कराया गया. जिसके बाद महिला के हत्या की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा (ETV Bharat)

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "चितरंगी थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या कर दी गई है. आरोपी संजू का अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध करने पर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. घटना वाले दिन भी प्रेमिका का फोन आया था जिसके बाद विवाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है."

सिंगरौली: जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी संजू दुबे का अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी कारण हमेशा पत्नी से झगड़ा होता था. बीते 11 फरवरी को भी प्रेमिका का फोन आया था, पत्नी ने संजू से पूछा कि किसका फोन है? इसी कारण युवक उत्तेजित होकर पत्नी से मारपीट करने लगा और पत्नी की हत्या कर दिया. चितरंगी थाना में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डॉक्टर को हुई हत्या की आशंका

आरोपी संजू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के बेहोश होने का नाटक रचा और मृत पत्नी पार्वती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी लेकर गया, जहां डॉ. ने पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को महिला के गले पर चोट का निशान देखकर शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही मृतक के मायके वालों को भी अस्पताल बुलाकर इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर की टीम से कराया गया. जिसके बाद महिला के हत्या की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा (ETV Bharat)

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "चितरंगी थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या कर दी गई है. आरोपी संजू का अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध करने पर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. घटना वाले दिन भी प्रेमिका का फोन आया था जिसके बाद विवाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.