श्योपुर। केंद्र शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक सभी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है. इसी के चलते श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के दरवाजे भी अब पर्यटकों के लिए एक जुलाई से बंद हो जाएंगे. जिस कारण अब पर्यटकों को चीतों का दीदार करने के लिए तीन महीने का इंतजार करना होगा. अब कूनो पार्क में पर्यटकों को एक अक्टूबर से प्रवेश दिया जायेगा और उम्मीद की जा रही है कि कूनो के दरवाजे खुलने पर पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा.
30 जून से सेंचुरी में प्रवेश नहीं दिया जायेगा
चीतों के आने के चलते कूनों में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. कूनो पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए कूनो नेशनल पार्क के तीनों दरवाजे खोल रखे थे, लेकिन अब पर्यटकों को 30 जून से सेंचुरी में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. बता दें कि पिछले 8 महीनों में 3172 पर्यटक चीतों को देखने के लिए कूनो पार्क का भ्रमण कर चुके हैं. इनमें 28 पर्यटक विदेशी और 3 हजार 144 पर्यटक भारतीय पर्यटक शामिल हैं.
अब एक अक्टूबर से खुलेगा पार्क
मॉनसून के चलते इस नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे ही 1 अक्टूबर को कूनो नेशनल पार्क के गेट खुलेंगे तो चीतों की संख्या में वृद्धि होगी. साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चीतों को देखने के लिए भी गाइड लाइन तैयार कर ली जायेंगी.
पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा
देश और दुनिया में चीता पुर्न: स्थापना को लेकर चर्चा में रहा कूनो नेशनल पार्क अब पर्यटकों से गुलजार होता दिखाई दे रहा है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक पार्क में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यह अच्छी खबर है, आने वाले समय में चीतों को देखने के लिए देशभर के पर्यटक यहां पहुंचेंगे. इस वर्ष कूनो के तीनों गेटो टिकटोली, पीपलबाडी एवं अहेरा गेट से पर्यटको को प्रवेश दिया गया है. 1 अक्टूबर 2023 से 25 जून 2024 तक 3 हजार 172 पर्यटकों ने अपनी आमद दर्ज कराई है. इनमें 28 विदेशी पर्यटक भी शामिल है.