छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सिंगोड़ी में आगमन हुआ. सिंगोडी में भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि लोग कहते थे कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है, लेकिन हम कहते थे कि गड़बड़ है. यह साहब ऊपर-ऊपर हवाई जहाज में है, जमीन पर टिकते नहीं. वो कहते हैं छिंदवाड़ा मॉडल दिखाएंगे, लेकिन 40 साल तक छिंदवाड़ा मॉडल कहते-कहते सिंगोड़ी को नगर परिषद नहीं बना पाए.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि ''हम लोकसभा के बाद अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव भी जीतेंगे. उपचुनाव में जनता सरकार के साथ जाना चाहती है. भाजपा के विकास के साथ जाएगी. हमें पूरा विश्वास है इस बार भी जनता, भाजपा को भारी बहुमतों से जिताएगी. जाम सामली के हनुमान जी मंदिर में हनुमान लोक बनाएंगे. इसके लिए राशि स्वीकृत की है''. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ''आजादी के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर स्थान दिया है.'' सीएम ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कहा कि ''कांग्रेस ने हमारे आदिवासियों को अफ्रीकी कहा. कांग्रेसियों को माफी मांगनी चाहिए. जब भी उपचुनाव हो उसे वक्त जनता को भी सरकार में जो व्यक्ति है उन्हें ही चुनना चाहिए और जनता उन्हें ही चुनेगी उन्हें पूर्ण विश्वास है और गारंटी है कि कमलेश शाही जीतेंगे.''
ये भी पढ़ें: |
सीएम ने आगे कहा कि ''छिंदवाड़ा, खेती किसानी वाला क्षेत्र है. यहां के किसानों को पता है खरीफ की फसल बोनी है, तो फसल के लिए बीज, खेत की जुताई, बारिश होने पर बीज डालेंगे, तब फसल होगी. लेकिन कांग्रेस के नेता हथेली में फसल उगाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को 40 साल तक जिताया. लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. अब जनता तय कर चुकी है कि कांग्रेस को कैसे जवाब देना है.''