उमरिया। बाघ के शावकों का पानी में मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है. बारिश के मौसम में दो शावक पानी में खेलते नजर आ रहे हैं. शावकों का ये अंदाज लोगों का मन मोह रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग रोमांचित हो रहा हैं. साथ ही वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
पानी में बाघ और शावकों की मस्ती
सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो शावक पानी में अठखेलियां कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. कुछ देर के बाद ये शावक अपनी मां के पास भग जाते हैं. ये दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि "ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तालाब में पानी भरा हुआ है और बाघिन अपने परिवार के साथ वहां प्यास बुझाने के लिए आई हुई है.
शावकों का ये अंदाज देखने लायक
पानी पीने के बाद शावकों को गर्मी लगी और वो तालाब के अंदर घुस गए. इसके बाद वो दोनों एक दूसरे के साथ पानी में मस्ती करने लगे. पानी में दोनों का एक दूसरे के साथ अटखेलियां करने लगे. बाघों की ये मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. शावकों का मस्ती करते हुए किसी पर्यटक ने वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें... अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी का मजा, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के वीडियो ने मचाया धमाल |
बाघों के दीदार के लिए प्रसिद्ध है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि अगर बाघ का दीदार करना है, तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आइए, क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आसानी व सरलता से बाघ के दीदार हो जाते हैं. इसके लिए पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ता है, क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बहुतायत में बाघ बाघिन और शावक पाए जाते हैं.