ETV Bharat / bharat

डैश बोर्ड पर खोपड़ी, डेंजर स्लोगन, जेंडर चेंज करा 'नारी' बनने केदारनाथ से इंदौर आया अघोरी बाबा - Aghori Baba gender surgery Indore

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 8:32 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 8:46 AM IST

इंदौर के एक निजी अस्पताल में एक अघोरी साधू ने जेंडर चेंज कराने के लिए सर्जरी करवाई है. अघोरी को रात में सपना आया था जिसकी वजह से उसने महिला बनने का फैसला किया. बाबा केदारनाथ से ड्राइव करने इंदौर पहुंचा है. बाबा की डरावनी कार चर्चा का विषय रही.

AGHORI BABA GENDER SURGERY INDORE
अघोरी बाबा बना नारी (Etv Bharat)

इंदौर। शहर के एक निजी अस्पताल में एक अघोरी बाबा के जेंडर जेंच कराने का मामला सामने आया है. अघोरी बाबा केदारनाथ में रहते हैं. वह केदानरनाथ से खुद अकेले कार चलाकर इंदौर पहुंचे थे. कई डरावने पोस्टरों से सजी उनकी कार भी चर्चा का विषय रही. कार के डैशबोर्ड पर कई खोपड़ियां रखी हुई थीं, गाड़ी के आगे अर्धनारीश्वर लिखा हुआ था. इसके अलावा गाड़ी के चारों तरफ डैंजर लिखा हुआ है जो काफी डरावना लगता है. काफी दिनों से अघोरी बाबा की अस्पताल से जेंडर चेंज कराने की बात चल रही थी. Ardhanarishwar Aghori Baba Become Woman

जेंडर जेंच कराने इसी कार से इंदौर पहुंचे अघोरी बाबा (Etv Bharat)

कौन हैं अघोरी बाबा और क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को एक कार इंदौर के एक निजी अस्पताल के सामने रूकी जिसमें से एक अघोरी बाबा निकल कर सीधे अस्पताल के अन्दर चले गए. अस्पताल में मौजूद लोगों के मन में बाबा और कार को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे. कार की सजावट इतनी डरावनी थी कि लोग समझ नहीं पार रहे थे कि ये बाबा कौन हैं और इस अस्पताल में क्या करने आए हैं. लोगों ने उत्सुकता दिखाई तो पता चला कि यह एक अघोरी बाबा हैं. बाबा की उम्र 27 साल है. बाबा मूलरुप से दक्षिण भारत के एक ब्राम्हण परिवार से संबंध रखते हैं. साल भर पहले अपना घर छोड़कर केदारनाथ आकर एक आश्रम में रहने लगे थे. बाबा इस अस्पताल में अपना जेंडर जेंच कराने पहुंचे थे.

अर्धनारीश्वर बनने का आया था सपना

साल भर पहले बाबा को अर्धनारीश्वर बनने का सपना आया था. इस कारण वह अघोरी साधू बन गए. कुछ सालों बाद बाबा को महिला बनने की इच्छा हुई. उसके लिए बाबा ने चेन्नई के एक अस्पताल में अपना जेंडर चेंज कराने के लिए सर्जरी भी कराई थी. जिसमें उनके पुरुष संबंन्धित अंग को उनके शरीर से हटा दिया गया था. इसके बाद महिला अंग के ट्रांसप्लांट के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल से बात चल रही थी. अस्पताल के दिए समय पर बाबा खुद अपनी कार चला कर केदारनाथ से इंदौर पहुंच गए. बाबा अपने साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट भी लाये थे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लिखित में दिया है कि अगर ऑपरेशन के दौरान उन्हें किसी तरह कि कोई दिक्कत होगी तो वो इसके जिम्मेदार खुद रहेंगे.

कार देखकर लग जायेगा डर

अघोरी बाबा की कार काफी चर्चा में रही. कार के चारों तरफ अजीब तरह के पोस्टर लगे हैं जो देखने में काफी डरावने हैं. कार पर दोनों तरफ डैंजर लिखा हुआ है और उसका साइन भी बना हुआ है. बाबा कि भस्म वाली फोटो भी लगी है. गाड़ी के डैशबोर्ड पर कई मानव खोपड़ियां रखी हुई हैं. पता चला है कि बाबा इन खोपड़ियों को पहनते भी हैं. गाड़ी के आगे ऊपर कांच पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अर्धनारीश्वर लिखा हुआ है. इसके अलावा गाड़ी के आगे अघोरी नागासाधु लिखा हुआ है. कुल मिलाकर कार की सजावट और उसपर लगे पोस्टरों ने गाड़ी को डरावना बना दिया है.

यह भी पढ़ें:

उज्जैन में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ साधु-संतों ने खोला मोर्चा, धर्म संसद बुलाकर की नाक रगड़कर माफी की मांग

मरने के बाद जिंदा हुई महिला, मर्डर मिस्ट्री सॉल्व, लेकिन सस्पेंस अभी जारी...

करीब 5 दिन रहेंगे भर्ती

बाबा की सर्जरी देर शाम तक जारी रही. जहां सर्जरी में डॉक्टरों ने फीमेल जेनटाइल बनाया और ब्रेस्ट इम्प्लांट लगाया. साथ ही ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन, लेवियो प्लास्टी और वेजाइना प्लास्टी भी हुई. इसके बाद अघोरी बाबा के कुछ परिचित उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. बाबा को सर्जरी के बाद होश नहीं आया था. इसलिए किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई. वह करीब 5 दिनों तक यहां भर्ती रहेंगे, जिसके बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

इंदौर। शहर के एक निजी अस्पताल में एक अघोरी बाबा के जेंडर जेंच कराने का मामला सामने आया है. अघोरी बाबा केदारनाथ में रहते हैं. वह केदानरनाथ से खुद अकेले कार चलाकर इंदौर पहुंचे थे. कई डरावने पोस्टरों से सजी उनकी कार भी चर्चा का विषय रही. कार के डैशबोर्ड पर कई खोपड़ियां रखी हुई थीं, गाड़ी के आगे अर्धनारीश्वर लिखा हुआ था. इसके अलावा गाड़ी के चारों तरफ डैंजर लिखा हुआ है जो काफी डरावना लगता है. काफी दिनों से अघोरी बाबा की अस्पताल से जेंडर चेंज कराने की बात चल रही थी. Ardhanarishwar Aghori Baba Become Woman

जेंडर जेंच कराने इसी कार से इंदौर पहुंचे अघोरी बाबा (Etv Bharat)

कौन हैं अघोरी बाबा और क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को एक कार इंदौर के एक निजी अस्पताल के सामने रूकी जिसमें से एक अघोरी बाबा निकल कर सीधे अस्पताल के अन्दर चले गए. अस्पताल में मौजूद लोगों के मन में बाबा और कार को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे. कार की सजावट इतनी डरावनी थी कि लोग समझ नहीं पार रहे थे कि ये बाबा कौन हैं और इस अस्पताल में क्या करने आए हैं. लोगों ने उत्सुकता दिखाई तो पता चला कि यह एक अघोरी बाबा हैं. बाबा की उम्र 27 साल है. बाबा मूलरुप से दक्षिण भारत के एक ब्राम्हण परिवार से संबंध रखते हैं. साल भर पहले अपना घर छोड़कर केदारनाथ आकर एक आश्रम में रहने लगे थे. बाबा इस अस्पताल में अपना जेंडर जेंच कराने पहुंचे थे.

अर्धनारीश्वर बनने का आया था सपना

साल भर पहले बाबा को अर्धनारीश्वर बनने का सपना आया था. इस कारण वह अघोरी साधू बन गए. कुछ सालों बाद बाबा को महिला बनने की इच्छा हुई. उसके लिए बाबा ने चेन्नई के एक अस्पताल में अपना जेंडर चेंज कराने के लिए सर्जरी भी कराई थी. जिसमें उनके पुरुष संबंन्धित अंग को उनके शरीर से हटा दिया गया था. इसके बाद महिला अंग के ट्रांसप्लांट के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल से बात चल रही थी. अस्पताल के दिए समय पर बाबा खुद अपनी कार चला कर केदारनाथ से इंदौर पहुंच गए. बाबा अपने साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट भी लाये थे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लिखित में दिया है कि अगर ऑपरेशन के दौरान उन्हें किसी तरह कि कोई दिक्कत होगी तो वो इसके जिम्मेदार खुद रहेंगे.

कार देखकर लग जायेगा डर

अघोरी बाबा की कार काफी चर्चा में रही. कार के चारों तरफ अजीब तरह के पोस्टर लगे हैं जो देखने में काफी डरावने हैं. कार पर दोनों तरफ डैंजर लिखा हुआ है और उसका साइन भी बना हुआ है. बाबा कि भस्म वाली फोटो भी लगी है. गाड़ी के डैशबोर्ड पर कई मानव खोपड़ियां रखी हुई हैं. पता चला है कि बाबा इन खोपड़ियों को पहनते भी हैं. गाड़ी के आगे ऊपर कांच पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अर्धनारीश्वर लिखा हुआ है. इसके अलावा गाड़ी के आगे अघोरी नागासाधु लिखा हुआ है. कुल मिलाकर कार की सजावट और उसपर लगे पोस्टरों ने गाड़ी को डरावना बना दिया है.

यह भी पढ़ें:

उज्जैन में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ साधु-संतों ने खोला मोर्चा, धर्म संसद बुलाकर की नाक रगड़कर माफी की मांग

मरने के बाद जिंदा हुई महिला, मर्डर मिस्ट्री सॉल्व, लेकिन सस्पेंस अभी जारी...

करीब 5 दिन रहेंगे भर्ती

बाबा की सर्जरी देर शाम तक जारी रही. जहां सर्जरी में डॉक्टरों ने फीमेल जेनटाइल बनाया और ब्रेस्ट इम्प्लांट लगाया. साथ ही ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन, लेवियो प्लास्टी और वेजाइना प्लास्टी भी हुई. इसके बाद अघोरी बाबा के कुछ परिचित उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. बाबा को सर्जरी के बाद होश नहीं आया था. इसलिए किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई. वह करीब 5 दिनों तक यहां भर्ती रहेंगे, जिसके बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2024, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.