हरियाणा सरकार का 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदे जाने का फैसला क्रांतिकारी और ऐतिहासिक - प्रदेश बीजेपी प्रभारी सतीश पुनिया
Published : Aug 5, 2024, 5:17 PM IST
पंचकूला पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने हरियाणा सरकार द्वारा एमएसपी पर 24 फसलों को खरीदे जाने के फैसले को क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य किसानों को फसलों पर एमएसपी देने वाला पहला राज्य बना है. उन्होंने कहा कि पहले 10 फसलों पर एमएसपी दी जाती थी लेकिन अब हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दी जाएगी. इसके अलावा किसानों का 133 करोड रुपए माफ करने का फैसला भी सराहनीय है. इन घोषणाओं से किसानों को ताकत मिली है.