national

ETV Bharat / snippets

फाइनेंशियल फ्रॉड में 1 लाख 80 हजार की रकम खातों में हुई रिफंड ,साइबर पुलिस की कामयाबी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 8:42 AM IST

Cyber police
Cyber police (फाइल फोटो)

झालावाड़. साइबर थाना पुलिस ने फाइनेंशियल फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में करीब 1लाख 80 हजार रुपए की राशि पीड़ितों के अकाउंट में रिफंड करवाई. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि शिवांगी मंगल ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि पैसों को ज्यादा करने के लालच में आकर उसने एक मोबाइल ऐप में करीब 1लाख 55 हजार का निवेश किया था. वहीं दूसरे मामले में कौशल गौतम को अज्ञात मोबाइल धारक के द्वारा जेसीबी की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन लिंक भेज कर 30 हजार का यूपीआई पेमेंट करवा लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details