बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना मालामारुति थाना क्षेत्र में हुई.
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते बुधवार को पड़ोस के घर से तीन लोग आए और उन्होंने उसकी मां और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित महिला ने आरोप लगाया, "मेरी शादी महाराष्ट्र के एक युवक से हुई थी. मेरे दो बच्चे हैं. मैं अपनी मां के घर पर रहती हूं, क्योंकि मेरे पति के घर में उत्पीड़न होता था. लेकिन पड़ोसी परिवार लगातार हमारे साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करता रहा है."
पीड़िता ने आरोप लगाया, "पहले मैं अपनी मां के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने गई थी. लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया. इस बारे में पता चलने पर आरोपी परिवार ने फिर से हमला किया और हमें धमकाया. उन्होंने थाने जाकर शिकायत वापस लेने की धमकी दी. घर की जगह की खातिर इस तरह से हम पर हमला किया गया."
पीड़िता ने कहा, "वे हमें घर खाली करने के लिए इस तरह से परेशान कर रहे हैं. अगर कोई हमारे घर आता है, तो आरोपी परिवार मुझे अपमानित करता है और कहता है कि क्या तुम उनके साथ संबंध में हो. मैंने वेश्यावृत्ति नहीं की है और मैंने उनसे यह भी कहा कि अगर कोई शक है तो मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. लेकिन आरोपी ने मेरी मां की साड़ी खींची और हमें धमकाया भी."
महिला के घर पहुंचे विधायक
मामला सामने आने के बाद स्थानीय विधायक आसिफ सेठ, पुलिस आयुक्त और डीसीपी पीड़ित महिला के घर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पीड़ित परिवार ने विधायक और अन्य पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की.
पुलिस आयुक्त से डीसीपी से मांगी रिपोर्ट
घटना के बारे में पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मार्बानियांग ने कहा कि मालामारुति पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शिकायतकर्ता और पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मैंने डीसीपी को मामले के संबंध में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. हम शिकायत लेने में देरी के आरोपों की भी जांच करेंगे और शिकायत वापस लेने के दबाव की भी जांच करेंगे.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म गंभीर अपराध, मामला रद्द करने से पहले समझौते की जांच की जानी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी