जयपुर: जिला प्रशासन की ओर से जिले में शुक्रवार से 'रास्ता खोलो' अभियान का आगाज हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन ने सहमति और समझाइश से पहले दिन 26 रास्ते खुलवाए. इनमें कई ऐसे रास्ते थे जो दशकों से बंद पड़े थे. जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन चौमूं एवं जोबनेर में 4-4, आंधी, चाकसू, शाहपुरा, सांगानेर में 3-3, कोटखावदा और किशनगढ़-रेनवाल में 2-2 एवं तूंगा और आमेर में एक-एक रास्ता खुलवाया गया. प्रशासन के इस कदम से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे.
बरसों से बंद रास्ते खुले, तो ग्रामीणों के चेहरे खिले, प्रशासन ने समझाइश से पहले दिन खुलवाए 26 रास्ते
Published : 4 hours ago
जयपुर: जिला प्रशासन की ओर से जिले में शुक्रवार से 'रास्ता खोलो' अभियान का आगाज हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन ने सहमति और समझाइश से पहले दिन 26 रास्ते खुलवाए. इनमें कई ऐसे रास्ते थे जो दशकों से बंद पड़े थे. जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन चौमूं एवं जोबनेर में 4-4, आंधी, चाकसू, शाहपुरा, सांगानेर में 3-3, कोटखावदा और किशनगढ़-रेनवाल में 2-2 एवं तूंगा और आमेर में एक-एक रास्ता खुलवाया गया. प्रशासन के इस कदम से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे.