ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रभारी बोले- सातों सीटें जीतेंगे, कांग्रेस खेमे में मायूसी, नेताओं को पढ़ाया संगठन का पाठ - RADHAMOHAN DAS

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला हुई. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया.

Radhamohan Das
राधामोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 10:14 PM IST

जयपुरः प्रदेश की सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सभी सातों सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस हार स्वीकार कर चुकी है, इसलिए उनके खेमे में मायूसी छाई हुई है. इसके साथ ही अग्रवाल ने कार्यशाला के जरिए भाजपा नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करने की बात करते हुए कहा कि कमल के लिए काम करेंगे तो जन प्रतिनिधि भी महत्व देगा.

कांग्रेस खेमे में मायूसीः बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि सभी सात सीटों पर बीजेपी जीतेगी. जनता का समर्थन भाजपा को मिला है, उसका असर चुनाव परिणाम में दिखेगा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की जीत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है. जिस तरीके से आपस में लड़ रहे हैं, उस आधार पर उनकी बौखलाहट बताती है कि उपचुनाव में जनमानस बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग बहुत राष्ट्रवादी हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)

उधर, देवली उनियारा हिंसा पर प्रभारी ने कहा कि प्रशासन आचार संहिता में चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहता हैं, जो कुछ हुआ है वो चुनाव के दौरान हुआ है. आचार संहिता के बाद हम इस घटना का मूल्यांकन करेंगे. हम अभी चुनाव आयोग की किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. सदस्यता अभियान में पिछड़ने पर प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के चलते टारगेट पूरा नहीं कर पाए. बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता हरियाणा और उपचुनाव में व्यस्त थे. सदस्यता हमारी बहुत अच्छी हुई है, अगले 15 दिन में अच्छी सदस्यता होगी.

पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा, सभी सातों सीटों पर खिलेगा कमल

सदस्यता अभियान की समीक्षाः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला बुलाई गई. कार्यशाला में प्राथमिक, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठन पर समीक्षा की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता, कल कुछ भी हो सकता है. कार्यकर्ता नेता संगठन के लिए काम करेंगे तो, जनप्रतिनिधि आपके लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के टारगेट को प्राप्त कर राजस्थान भाजपा को देश में आदर्श इकाई साबित करना होगा. राजस्थान की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास करती है . इसका ही परिणाम है कि राजस्थान उपचुनावों में जनता भाजपा के साथ खड़ी नजर आई.

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का साथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से सुखद परिणाम आने वाले हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और विपक्ष खेमे में उदासीनता का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार एक मुखी होकर पार्टी के लिए चुनाव लड़ा और ये ही हमारी पूंजी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के साथ संगठन के लिए भी संकल्पित होकर कार्य करेगा तो पार्टी और अधिक मजबूत होगी.

जयपुरः प्रदेश की सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सभी सातों सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस हार स्वीकार कर चुकी है, इसलिए उनके खेमे में मायूसी छाई हुई है. इसके साथ ही अग्रवाल ने कार्यशाला के जरिए भाजपा नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करने की बात करते हुए कहा कि कमल के लिए काम करेंगे तो जन प्रतिनिधि भी महत्व देगा.

कांग्रेस खेमे में मायूसीः बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि सभी सात सीटों पर बीजेपी जीतेगी. जनता का समर्थन भाजपा को मिला है, उसका असर चुनाव परिणाम में दिखेगा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की जीत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है. जिस तरीके से आपस में लड़ रहे हैं, उस आधार पर उनकी बौखलाहट बताती है कि उपचुनाव में जनमानस बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग बहुत राष्ट्रवादी हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)

उधर, देवली उनियारा हिंसा पर प्रभारी ने कहा कि प्रशासन आचार संहिता में चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहता हैं, जो कुछ हुआ है वो चुनाव के दौरान हुआ है. आचार संहिता के बाद हम इस घटना का मूल्यांकन करेंगे. हम अभी चुनाव आयोग की किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. सदस्यता अभियान में पिछड़ने पर प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के चलते टारगेट पूरा नहीं कर पाए. बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता हरियाणा और उपचुनाव में व्यस्त थे. सदस्यता हमारी बहुत अच्छी हुई है, अगले 15 दिन में अच्छी सदस्यता होगी.

पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा, सभी सातों सीटों पर खिलेगा कमल

सदस्यता अभियान की समीक्षाः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला बुलाई गई. कार्यशाला में प्राथमिक, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठन पर समीक्षा की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता, कल कुछ भी हो सकता है. कार्यकर्ता नेता संगठन के लिए काम करेंगे तो, जनप्रतिनिधि आपके लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के टारगेट को प्राप्त कर राजस्थान भाजपा को देश में आदर्श इकाई साबित करना होगा. राजस्थान की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास करती है . इसका ही परिणाम है कि राजस्थान उपचुनावों में जनता भाजपा के साथ खड़ी नजर आई.

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का साथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से सुखद परिणाम आने वाले हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और विपक्ष खेमे में उदासीनता का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार एक मुखी होकर पार्टी के लिए चुनाव लड़ा और ये ही हमारी पूंजी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के साथ संगठन के लिए भी संकल्पित होकर कार्य करेगा तो पार्टी और अधिक मजबूत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.